सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने जीता अपना पहला CPL का खिताब - क्रिकट्रैकर हिंदी

सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने जीता अपना पहला CPL का खिताब

डोमिनिक ड्रेक्स ने 24 गेंदों में 48 रनों के पारी खेलते हुए जीत में अहम योगदान दिया।

Saint Kitts & Nevis Patriots. (Photo by Randy Brooks – CPL T20/Getty Images)
Saint Kitts & Nevis Patriots. (Photo by Randy Brooks – CPL T20/Getty Images)

कैरबेयिन प्रीमियर लीग (CPL) 2021 सीजन के फाइनल मैच में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने सेंट लूसिया किंग्स को 3 विकेट से मात देते हुए अपना पहला खिताब जीतने में कामयाबी हासिल की। फाइनल मैच का परिणाम आखिरी गेंद पर जाकर हासिल हुआ जिसमें पैट्रियट्स की टीम ने शानदार जीत हासिल की।

कॉर्नवल, चेज और पॉल ने किया शानदार प्रदर्शन

इस मैच में सेंट लूसिया किंग्स की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बना दिए। जिसमें रकहीम कॉर्नवल ने 32 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली। वहीं रोस्टन चेज ने भी 40 गेंदों में महत्वपूर्ण 43 रन बनाए। जबकि सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीम से फवाद अहमद और नसीम शाह ने 2-2 विकेट हासिल किए।

सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स से डोमिनिक ड्रेक्स ने खेली मैच विनिंग पारी

सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के लिए इस लक्ष्य का पीछा करना आसान काम नहीं था, टीम को शुरुआत में ही क्रिस गेल और इविन लुईस के रुप लग गए। इसके बाद 95 के स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। यहां से डोमिनिक ड्रेक्स ने एक छोर से टीम को संभालते हुए स्कोर को तेजी के साथ बढ़ाने का काम शुरू किया जिसमें उन्हें फेबियन एलन का भी साथ मिला।

डोमिनिक ड्रेक्स ने जहां 24 गेंदों मं 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 48 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली तो वहीं फेबियन एलन ने भी 18 गेंदों में 20 रन बनाए। जिसकी बदौलत सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीम ने इस मैच को पारी की अंतिम गेंद पर अपने नाम करते हुए 3 विकेट से रोमांचक जीत हासिल करने में कामयाबी पाई।

अपनी कप्तानी में टीम को पहली बार विजेता बनाने के बाद दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने कहा कि, मैं अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हूं और इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने का काम डोमिनिक ड्रेक्स ने किया है, जो हमारी टीम के प्रमुख खिलाड़ी के तौर पर सामने आए।

यहां पर देखिए सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की जीत पर सभी ने दी क्या प्रतिक्रिया:

close whatsapp