STA vs REN Dream 11 Prediction in Hindi, फैंटेसी टीम, प्लेइंग इलेवन, Today Dream 11 Team for BBL Match- 23

STA vs REN Dream 11 Prediction: Melbourne Stars vs Melbourne Renegades फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, BBL मैच- 23 के लिए 

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा यह मैच

Melbourne Stars vs Melbourne Renegades (Image Credit- Twitter X)
Melbourne Stars vs Melbourne Renegades (Image Credit- Twitter X)

Melbourne Stars (STA) vs Melbourne Renegades (REN) Dream 11 Prediction: जारी बिग बैश लीग का 23वां मैच मेलबर्न स्टार्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच होने जा रहा है। बता दें कि यह मैच दोनों टीमों के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न में खेला जाएगा। आइए जानते हैं इस मैच के लिए बेस्ट ड्रीम 11 टीम-

मैच जानकारी (Match Details):

तारीख व दिन– 2 जनवरी, मंगलवार

स्थान- मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न

मैच शुरू होने का समय–  दोपहर 1.45 बजे से

किस टीम का जीत का पलड़ा भारी– मेलबर्न स्टार्स

ब्राॅडकास्ट- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

STA vs REN हेड डू हेड (टी20 क्रिकेट): 

कुल मैच 23

मेलबर्न स्टार्स ने जीते- 15

मेलबर्न रेनेगेड्स ने जीते- 8

मैच के लिए दोनों टीमों (STA vs REN) की संभावित (Probable) प्लेइंग इलेवन (Playing XIs):

मेलबर्न स्टार्स (STA):

टाॅम रोजर्स, डैन लाॅरेंस, बीउ वीबस्टर, ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, हिल्टन कार्टराइट, इमाद वसीम, सैम हार्पर (विकेटकीपर), जोएल पैरिस, कोरी रोचीकोली, मार्क स्टीकीटी।

मेलबर्न रेनेगेड्स (REN):

जो क्लार्क, क्विंटन डीकाॅक (विकेटकीपर), जैक फ्रेजर मैगर्क, शाॅन मार्श, जोनाथन वेल्स, मैकेंजी हार्वे, विल सदरलैंड (कप्तान), थाॅमस रोजर्स, एडम जंपा, मुजीब उर रहमान, पीटर सिडल।

STA vs REN पिच रिपोर्ट (Pitch Report):

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच से गेंदबाजो को मदद मिलती है। तेज गेंदबाज पिच से उछाल और स्विंग के चलते शुरूआत में खतरनाक साबित हो सकते हैं। कोई भी कप्तान टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करना चाहेगा।

ड्रीम 11 हेड टू हेड (Dream11 Head to Head League):

क्विंटन डीकाॅक, हिल्टन कार्टराइट, शाॅन मार्श, जैक फ्रेजर मैगर्क, ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, बीउ वीबस्टर, विल सदरलैंड (उपकप्तान), जोएल पैरिस, मुजीब उर रहमान, टाॅम रोजर्स।

ड्रीम 11 ग्रैंड लीग ( Dream11 Grand League):

जो क्लार्क, हिल्टन कार्टराइट, शाॅन मार्श, जैक फ्रेजर मैगर्क, ग्लेन मैक्सेवल, बीउ वीबस्टर (कप्तान), विल सदरलैंड, जोएल पैरिस, मुजीब उर रहमान (उपकप्तान), एडम जंपा, टाॅम रोजर्स।

ये भी पढ़ें- BBL 2023-24: लगता है निखिल चौधरी है शिखर धवन के सबसे बड़े फैन

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए