एशिया कप 2022 का भारत बनाम पाकिस्तान सुपर फोर मैच बना सबसे ज्यादा देखा जाने वाला T20I मैच - क्रिकट्रैकर हिंदी

एशिया कप 2022 का भारत बनाम पाकिस्तान सुपर फोर मैच बना सबसे ज्यादा देखा जाने वाला T20I मैच

एशिया कप 2022 के सुपर फोर मैच में पाकिस्तान ने भारत को पांच विकेट से मात दी थी।  

Babar Azam and Rohit Sharma (Image Source: BCCI/Twitter)
Babar Azam and Rohit Sharma (Image Source: BCCI/Twitter)

एशिया कप 2022 के आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स ने 15 सितंबर को घोषणा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच 4 सितंबर को खेला गया सुपर फोर मुकाबला वर्ल्ड कप को छोड़कर अब तक का सबसे अधिक देखा जाने वाला T20I मैच बन गया है। इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को पांच विकेट से मात दी थी।

स्टार स्पोर्ट्स के अनुसार, एशिया कप 2022 के भारत बनाम पाकिस्तान सुपर फोर मैच ने 57.4 मिलियन एएमए (औसत मिनट दर्शक) या टेलीविजन दर्शकों की संख्या दर्ज की है, जिसके साथ ही यह मैच वर्ल्ड  कप को छोड़कर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला T20I मैच बन गया है।

स्‍टार स्‍पोर्ट्स ने एशिया कप 2022 के दर्शकों के आंकड़े जारी किए

इस प्रतिस्पर्धी महाद्वीपीय टूर्नामेंट को देश भर के 243 मिलियन क्रिकेट प्रशंसकों ने देखा, और इन आंकड़ों में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया एशिया कप 2022 का फाइनल शामिल नहीं है। जबकि अगर वैश्विक दर्शकों की संख्या की बात करे, तो एशिया कप 2022 के फाइनल को छोड़कर इस T20I टूर्नामेंट ने कुल 58.8 बिलियन मिनट आकंड़े दर्ज किए  हैं। इस बीच, स्टार स्पोर्ट्स ने बताया कि एशिया कप 2022 के फाइनल को छोड़कर गैर-भारतीय मैचों के लिए 113 मिलियन* की भारी दर्शकों की संख्या देखी गई।

आपको बता दें, भारत 20 सितंबर से तीन मैचों की T20I सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करने जा रहा है, जिसके मैच शाम 7.30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+हॉटस्टार पर लाइव और एक्सक्लूसिव स्ट्रीम किए जाएंगे। इस घरेलू सीरीज के बाद, टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की T20I और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। जिसके बाद टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी।

अगर एशिया कप 2022 की बात करे, तो भारत फाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाया, जबकि पाकिस्तान फाइनल में तो पहुंचा, लेकिन श्रीलंका ने 23 रनों से यह मैच जीतकर छटी बार खिताब अपने नाम कर लिया।

 

close whatsapp