अगले चार साल के लिए स्टार को मिल सकते हैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मीडिया राइट्स - क्रिकट्रैकर हिंदी

अगले चार साल के लिए स्टार को मिल सकते हैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मीडिया राइट्स

वर्तमान में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मीडिया राइट्स सोनी के पास हैं।

Australia Cricket Team. (Photo Source: Buddhika Weerasinghe/Getty Images)
Australia Cricket Team. (Photo Source: Buddhika Weerasinghe/Getty Images)

स्टार स्पोर्ट्स ने आगामी चार वर्षों के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के मीडिया राइट्स का अधिकार फिर से हासिल कर लिया है। कुछ पार्टियों ने अनुबंध पर हस्ताक्षर करने की सूचना दी है, जिसमें बताया जा रहा है कि, इस अनुबंध को और चार सालों के लिए बढ़ाया गया है। वर्तमान में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मीडिया राइट्स सोनी के पास हैं।

स्टार ग्रुप्स ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग के 2023-27 चक्र के लिए मीडिया अधिकार प्राप्त किए और इसके लिए उन्होंने ₹23,575 करोड़ का भुगतान किया। स्टार स्पोर्ट्स को उपरोक्त कीमत के लिए पैकेज ए मिला, जिसमें पांच साल के लिए टूर्नामेंट के टेलीविजन अधिकार शामिल हैं। स्टार इंडिया समूह ने अब इस क्षेत्र में और विस्तार किया है और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रसारण के अधिकार प्राप्त कर लिए हैं।

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, टीवी और डिजिटल दोनों अधिकारों के लिए समझौता आगामी सीजन से प्रभावी होने वाला है, लेकिन सीए के प्रवक्ता ने इस मुद्दे पर कुछ भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि, “फिलहाल हम उस पर रिकॉर्ड पर कुछ नहीं कह सकते हैं। अगर यह बदलता है तो मैं आपको बता दूंगा।”

वर्ल्ड कप 2023 का प्रसारण करेगा स्टार

आगामी सीजन के साथ, स्टार ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले सभी भारतीय मैचों, एशेज सीरीज और बिग बैश लीग का प्रसारण करेगा। इसके अलावा, यह भारत के सभी घरेलू मैचों, टी-20 विश्व कप 2022, एकदिवसीय विश्व कप 2023, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के अंतरराष्ट्रीय मैचों, द एशेज, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल), और पुरुषों और महिलाओं की बिग बैश लीग (बीबीएल) का भी प्रसारण करेगा।

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के 2023-25 ​​चक्र में ऑस्ट्रेलिया को तीन घरेलू सीरीज खेलने हैं। इसमें भारत, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ एक-एक सीरीज शामिल हैं। वहीं, भारत के घरेलू मैच न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश से होंगे। दक्षिण अफ्रीका के लिए भी अधिकार होने के बाद, स्टार उस देश के सभी घरेलू मैच का प्रसारण करेगा। इसमें भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच खेले जाएंगे जो WTC का हिस्सा होगा।

close whatsapp