एशिया कप के लिए टीम का ऐलान करते हुए बीसीसीआई से हुई बड़ी गलती - क्रिकट्रैकर हिंदी

एशिया कप के लिए टीम का ऐलान करते हुए बीसीसीआई से हुई बड़ी गलती

बीसीसीआई ने आज ही एशिया कप 2023 के लिए किया है टीम इंडिया का ऐलान।

Shubman Gill (Image Credit- Twitter)
Shubman Gill (Image Credit- Twitter)

टीम इंडिया के फैंस कई दिनों से एशिया कप के स्क्वॉड का इंतजार कर रहे थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आज एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया। 17 सदस्यीय टीम में युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, संजू सैमसन जैसे प्लेयर को जगह नहीं मिली। इन खिलाड़ियों को लेकर सोशल मीडिया पर इस वक्त काफी चर्चा हो रही है।

वहीं कुछ युवा खिलाड़ी जैसे तिलक वर्मा, ईशान किशन टीम में अपनी जगह पक्की करने में कामयाब रहे। इसी बीच टीम का ऐलान होने से ठीक पहले सोशल मीडिया पर एक नाम बहुत जल्दी से ट्रेंड करने लगा। वो नाम था शुभमन गिल का। दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस से ठीक पहले जो स्क्वॉड सामने आया उसमें शुभमन गिल का नाम नहीं था।

शुभमन गिल का नाम नहीं था एशिया कप के स्क्वॉड में

इस खबर को देख सभी फैंस हैरानी में थे और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर गिल का नाम ट्रेंड करने लगा। लेकिन इसके कुछ ही देर बाद जब बीसीसीआई के मेन्स सेलेक्शन कमिटी के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि, गिल एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का हिस्सा होंगे। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि, इस टूर्नामेंट के लिए हार्दिक पांड्या को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है।

इससे पहले सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें सामने आई थी कि बोर्ड एशिया कप 2023 के लिए हार्दिक पांड्या को हटाकर जसप्रीत बुमराह को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकती है। लेकिन अजीत अगरकर ने इन सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए बताया कि हार्दिक ही इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के उपकप्तान होंगे।

टीम इंडिया का स्क्वॉड एशिया कप 2023 के लिए

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

संजू सैमसन (बैकअप)

टीम का ऐलान होने के दौरान सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

close whatsapp