नए साल की शुरुआत भारतीय टीम ने की काफी धमाकेदार तरीके से, सोशल मीडिया पर जश्न की वीडियो हुई वायरल - क्रिकट्रैकर हिंदी

नए साल की शुरुआत भारतीय टीम ने की काफी धमाकेदार तरीके से, सोशल मीडिया पर जश्न की वीडियो हुई वायरल

पहले टेस्ट मैच को मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने एक पारी और 32 रनों से अपने नाम किया था। वहीं दूसरे टेस्ट मैच को भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीता।

Indian Cricket Team (Pic Source-Instagram)
Indian Cricket Team (Pic Source-Instagram)

भारतीय टीम ने केप टाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले को अपने नाम किया और 2024 साल की शुरुआत काफी धमाकेदार तरीके से की। दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

इस मैच के खत्म होने के बाद इंडियन क्रिकेट टीम ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें सभी भारतीय खिलाड़ियों को इस जीत का जश्न मनाते हुए देखा गया है। इस वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के जबरदस्त खिलाड़ी डीन एल्गर को उनके अंतिम अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच के बाद एक बेहतरीन तोहफा भी दिया।

इस वीडियो के कैप्शन में लिखा था, ‘न्यू ईयर की शुरुआत न्यूलैंड्स में ऐतिहासिक टेस्ट जीतने से।’

यह रही वीडियो:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

भारत ने   जीता दूसरा टेस्ट मुकाबला

बता दें, पहले टेस्ट मैच को मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने एक पारी और 32 रनों से अपने नाम किया था। वहीं दूसरे टेस्ट मैच को भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीता। दूसरी टेस्ट मैच की बात की जाए तो दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच की पहली पारी में काफी खराब बल्लेबाजी की और टीम 55 रन पर ऑलआउट हो गई।

इसके बाद भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 153 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी में भी अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाई और 176 रन पर ऑलआउट हो गई। उन्होंने भारतीय टीम को 79 रनों का लक्ष्य दिया था जो रोहित शर्मा और कंपनी ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

इस मैच में भारतीय टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में भारतीय टीम की ओर से मोहम्मद सिराज ने छह विकेट झटके जबकि दूसरी पारी में अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट हासिल किए। यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए