टेस्ट कप्तान के तौर पर विराट कोहली की उपलब्धियों पर आंकड़ो के जरिए डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

टेस्ट कप्तान के तौर पर विराट कोहली की उपलब्धियों पर आंकड़ो के जरिए डालिए एक नजर

भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल टेस्ट कप्तान अभी तक साबित हुए हैं, विराट कोहली।

Virat Kohli. (Photo Source: BCCI)
Virat Kohli. (Photo Source: BCCI)

15 जनवरी 2022 को भारतीय क्रिकेट में उस समय एक और बड़ा परिवर्तन देखने को मिला जब टेस्ट फॉर्मेट में कप्तान विराट कोहली ने अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया। 33 वर्षीय विराट कोहली ने इससे पहले साल 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट में अपनी कप्तानी के पद को छोड़ दिया था।

जिसके बाद दिसंबर 2021 में साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट टीम के ऐलान के समय उन्हें वनडे फॉर्मेट की कप्तानी से भी हटा दिया गया था। जिसके बाद सभी को उम्मीद थी कि वह टेस्ट में टीम की कप्तानी को आगे करना जारी रखेंगे। लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली टेस्ट सीरीज में 2-1 से हार के 24 घंटे बाद ही कोहली ने इस फॉर्मेट में भी अपनी कप्तानी को छोड़ने का ऐलान करते हुए सभी को हैरानी में डाल दिया।

साल 2015 में महेंद्र सिंह धोनी के इस फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ने के फैसले के बाद विराट कोहली ने भारतीय टेस्ट टीम को एक बिल्कुल ही अलग मुकाम पर वर्ल्ड क्रिकेट में पहुंचाने का काम किया था। कोहली की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज भी जीती थी, जिसमें वह इस मामले में पहले एशियाई टेस्ट कप्तान भी बने थे।

विराट कोहली भारतीय टेस्ट इतिहास के सबसे सफल कप्तान साबित हुए हैं। जिसमें उनके नेतृत्व में टीम ने घर और बाहर दोनों जगह सीरीज जीतने के साथ कुल 40 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है। जिसके बाद हम आपको विराट कोहली के बतौर टेस्ट कप्तान हासिल की गई उपलब्धियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

बतौर टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने हासिल की यह उपलब्धि:

1 – विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे हैं। जिसमें उनके नेतृत्व में खेले 68 टेस्ट मैचों में से टीम ने 40 में जीत हासिल की है।

2 – बतौर टेस्ट कप्तान कोहली के नाम पर 20 शतकीय पारियां दर्ज हैं, जिसमें वह इस सिर्फ इस मामले में पूर्व अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ के 25 शतक से पीछे रह गए हैं।

3 – कप्तान के तौर पर विराट कोहली ने जीते हुए मैचों में कुल 28 शतकीय पारियां खेली हैं। जिसमें उनसे इस मामले में सबसे ज्यादा सिर्फ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने खेली जिनके नाम 34 शतक दर्ज हैं।

4 – टेस्ट कप्तान के तौर पर विराट कोहली एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके नाम पर 7 दोहरे शतक दर्ज हैं।

5 – कम से कम 50 टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों में विराट कोहली का जीत प्रतिशत तीसरा सबसे शानदार रहा है। जिसमें कोहली का जीत प्रतिशत जहां 58.82 का है। वहीं उनसे आगे स्टीव वॉ 71.92 और रिकी पोंटिंग 62.33 का है।

6 – साल 2019 में विराट कोहली पहले ऐसे एशियाई टेस्ट कप्तान बने थे, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत हासिल की थी।

7 – विराट कोहली की कप्तानी में घर पर भारतीय टीम ने 24 टेस्ट जीत हासिल की हैं। जिसमें वर्ल्ड क्रिकेट में घरेलू जमीन पर टेस्ट जीत हासिल करने के मामले में वह रिकी पोंटिंग 29 और ग्रीम स्मिथ 30 से ही पीछे हैं।

8 – बतौर टेस्ट कप्तान विराट कोहली के नाम पर 5864 रन दर्ज हैं। जिसमें वह इस मामले में चौथे स्थान पर काबिज हैं।

9 – वर्ल्ड क्रिकेट में विराट कोहली उन 2 कप्तानों में शामिल हैं, जिन्होंने तीनों ही फॉर्मेट में अपनी टीम के लिए कम से कम 50 मैचों में जरूर कप्तानी की है। इससे पहले यह कारनामा महेंद्र सिंह धोनी ने किया था।

close whatsapp