टी-20 क्रिकेट में सबसे छोटा स्कोर करने वाली टीमों की सूची में सिडनी थंडर है टॉप पर; आरसीबी भी है इस लिस्ट में शामिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 क्रिकेट में सबसे छोटा स्कोर करने वाली टीमों की सूची में सिडनी थंडर है टॉप पर; आरसीबी भी है इस लिस्ट में शामिल

टी-20 क्रिकेट में सबसे खराब स्कोर करने वाली टीमों की सूची में तुर्की ने दो बार जगह बनाई है!

Sydney Thunder v Adelaide Strikers (Image Source: Getty Images)
Sydney Thunder v Adelaide Strikers (Image Source: Getty Images)

टी-20 क्रिकेट में कभी भी कुछ भी हो सकता है, और 16 दिसंबर को सिडनी में खेले गए बिग बैश लीग (बीबीएल) 2022-23 के पांचवे मैच में ऐसा ही कुछ देखने को मिला, हालांकि यह सभी की उम्मीदों से परे थे। इस मुकाबले में सिडनी थंडर जीत के लिए 140 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ 15 रनों पर ढेर हो गई, और इस शर्मनाक हार के साथ उन्होंने टी-20 क्रिकेट के इतिहास में एक अवांछित रिकॉर्ड अपने नाम लिया है।

सिडनी थंडर ने एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ बीबीएल 2022-23 मैच में सिर्फ 15 रनों पर ऑल-आउट होने के साथ टी-20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे खराब स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बना लिया है। दरअसल, सिडनी ने टी-20 क्रिकेट के सारे अनचाहे रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक टी-20 मैच में सबसे छोटी पारी का रिकॉर्ड अपने नाम किया है, जो साल 2019 में चेक गणराज्य के खिलाफ 21 रनों पर ऑल-आउट होने के बाद तुर्की ने बनाया था।

टी-20 क्रिकेट में सबसे खराब स्कोर करने वाली टीमों की सूची में तुर्की ने दो बार जगह बनाई है

चेक गणराज्य ने उस मैच में सुदेश विक्रमसेकरा की 36 गेंदों में नाबाद 104 रनों की पारी के बदौलत 278/4 का विशाल स्कोर पोस्ट किया था। जिसका बचाव करते हुए हनी गोरी (3/13) समीरा वाथगे (3/4) और सुदेश विक्रमसेकरा (2/0) ने तुर्की को 21 रनों पर समेट दिया था। अब तुर्की के इस खराब रिकॉर्ड तो सिडनी ने तोड़ दिया है।

इस अनचाहे रिकॉर्ड की सूची में तीसरे स्थान पर एक बार फिर तुर्की है। उन्होंने अगस्त 2019 में एक T20I मुकाबले के दौरान ऑस्ट्रिया के खिलाफ 32 रन बनाए थे। वहीं चौथे स्थान पर मोहम्मडन है, जिन्होंने दिसंबर 2013 में सिलहट में एक टी-20 मैच के दौरान प्राइम बैंक के खिलाफ जीत के लिए 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 45 रनों पर ऑल आउट होने के बाद इस सूची में प्रवेश किया था।

पांचवें स्थान पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का कब्जा है, जिन्होंने आईपीएल 2017 के एक लीग मुकाबले के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ 49 रनों पर ऑल-आउट होने के बाद यह शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया था।

यहां देखिए टी-20 क्रिकेट के इतिहास में किन टीमों गेंदों के मामले में सबसे छोटी पारियां खेली –

टीम स्कोर ओवर गेंदे रन रेट विपक्षी टीम मैदान तारीख
सिडनी थंडर 15 5.5 35 2.57 एडिलेड स्ट्राइकर्स सिडनी 16 दिसंबर 2022
तुर्की 21 8.3 51 2.47 चेक गणराज्य इलफोव काउंटी 30 अगस्त 2019
मोहम्मडन 45 8.4 52 5.19 प्राइम बैंक सिलहट 26 दिसंबर 2013
तुर्की 32 8.5 53 3.62 ऑस्ट्रिया इलफोव काउंटी 31 अगस्त 2019
आरसीबी 49 9.4 58 5.06 केकेआर ईडन गार्डन 23 अप्रैल 2017

close whatsapp