उस्मान ख्वाजा ने शतक के लिए जूझ रहे स्टीव स्मिथ पर दिया बड़ा बयान, भारतीय फैंस हो सकते हैं नाराज - क्रिकट्रैकर हिंदी

उस्मान ख्वाजा ने शतक के लिए जूझ रहे स्टीव स्मिथ पर दिया बड़ा बयान, भारतीय फैंस हो सकते हैं नाराज

स्टीव स्मिथ ने कई दिग्गजों को पछाड़ किया यह रिकॉर्ड अपने नाम, और अब टेस्ट क्रिकेट में इस रिकॉर्ड पर नजरें गड़ाए हुए है।

Steve Smith and Usman Khawaja (Image Source: Getty Images)
Steve Smith and Usman Khawaja (Image Source: Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने पाकिस्तान के खिलाफ जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम टेस्ट मुकाबले के दौरान एक और नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दाएं-हाथ के बल्लेबाज ने कुमार संगकारा (7913), सचिन तेंदुलकर (7869), वीरेंद्र सहवाग (7694), और राहुल द्रविड़ (7680) को पीछे छोड़ते हुए पाकिस्तान के खिलाफ जारी तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच की पहली पारी में 59 रन बनाकर 150 टेस्ट पारियों में सर्वाधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए है।

स्टीव स्मिथ के पास फिलहाल 7993 रन हैं, और उन्हें टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ सात रनों की जरुरत है। वह जल्द ही कुमार संगकारा, जिन्होंने 152 परियों में 8000 रन पूरे किए थे, का रिकॉर्ड तोड़ सकते है और वह ये कारनामा जारी तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में ही कर सकते है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने पाकिस्तान में जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की तीन परियों में अब तक 209 रन बनाए हैं। वह अपनी हर पारी में अर्धशतक (78, 72 और 59) बनाने में कामयाब रहे।

हालांकि, स्टीव स्मिथ ने पिछले चौदह महीनो से टेस्ट क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लगाया है, लेकिन वह  ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए लगातार रन बना रहे हैं, जिससे प्रभावित होकर उनके साथी और अनुभवी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने पूर्व कप्तान को अपने समय का सबसे महान बल्लेबाज बताया है।

उस्मान खवाजा ने स्टीव स्मिथ के शतक नहीं बनाने पर दिया बड़ा बयान

उस्मान ख्वाजा ने perthnow.com.au के हवाले से बताया: “मेरी राय में वह मेरे युग में सबसे महान बल्लेबाज है, जो अपने पूरे टेस्ट करियर में 60 का औसत रखते हैं। मैं अभी भी आश्चर्य में हूं कि वह इतने लंबे समय से लगातार काफी सारे रन बनाते आ रहे हैं।”

हालांकि, स्टीव स्मिथ अपने अर्धशतकों को शतक में बदलने का प्रयास लंबे समय से कर रहे हैं, लेकिन वह विफल रहे है, और उस्मान ख्वाजा ने स्वीकार किया है कि वह इस मामले में थोड़ा निराश होंगे। उन्होंने आगे कहा यह बहुत ही हास्यास्पद है। हम स्टीव स्मिथ के बारे में बात कर रहे हैं कि वह फिलहाल शतक नहीं बना रहे है, लेकिन वह हर मैच में बहुत आसानी से 70, 80 रन बना रहे है।

उस्मान ख्वाजा ने अंत में कहा: “मुझे यकीन है कि स्टीव स्मिथ के तरफ से जल्द ही एक बड़ा स्कोर आने वाला है, और एक बार जब वह बड़ा स्कोर हासिल कर लेगा तो फिर वह नहीं रुकेगा। उन्हें बहुत जल्द एक बड़ा मौका मिलने वाला है।”

close whatsapp