भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही घबराए स्टीव स्मिथ, कहा- सीरीज तो दूर की बात है पहले एक मैच... - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही घबराए स्टीव स्मिथ, कहा- सीरीज तो दूर की बात है पहले एक मैच…

9 फरवरी से शुरू हो रही है बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज

Steve Smith (Image Source: Twitter)
Steve Smith (Image Source: Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतीक्षित बाॅर्डर-गावस्कर सीरीज बहुत ही जल्द शुरू होने वाली है। गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम, नागपुर में 9 फरवरी से खेला जाएगा।

हालांकि, भारत पहुंच चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम एक अलग अंदाज में इस सीरीज के लिए अलूर में प्रैक्टिस करती हुई नजर आ रही है। बता दें कि टीम ने रवि अश्विन की तरह गेंदबाजी करने वाले बड़ौदा के स्पिनर मेहश पिथिया को जोड़ा है और उनकी गेंदों पर टीम भारतीय पिचों पर जमकर पसीना बहा रही है।

लेकिन वहीं दूसरी तरफ इस सीरीज के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बड़ा बयान दिया है। स्मिथ का मानना है कि कंगारू टीम को बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करने के लिए बहुत परेशानी होने वाली है।

स्टीव स्मिथ ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि cricket.com.au. द्वारा शेयर की गई एक वीडियो के अनुसार स्टीव स्मिथ ने बड़ा बयान दिया है। स्मिथ ने कहा, यहां एक टेस्ट मैच जीतने में काफी समस्या होती है, सीरीज को तो आप दूर ही रखिए। अगर हम भारत में पहाड़ चढ़ने में कामयाब रहे तो ये बहुत बड़ा होगा। मुझे लगता है कि अगर हम भारत में जीत दर्ज करते हैं तो ये एशेज जीतने से भी बड़ी जीत होगी।

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम:

पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन और डेविड वार्नर।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी फुल शेड्यूल

आपको बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के शेड्यूल के बारे में बताएं तो पहला टेस्ट मैच 9 से 13 फरवरी नागुपर, दूसरा टेस्ट मैच 17 से 21 फरवरी दिल्ली, तीसरा टेस्ट मैट 1 से 5 मार्च धर्मशाला और चौथा व आखिरी टेस्ट मैच 9 से 13 मार्च अहमदाबाद में खेला जाएगा।

close whatsapp