एशेज 2023: अपने 100वें टेस्ट मुकाबले को लेकर स्टीव स्मिथ ने किया बड़ा खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

एशेज 2023: अपने 100वें टेस्ट मुकाबले को लेकर स्टीव स्मिथ ने किया बड़ा खुलासा

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला 6 जुलाई से लीड्स में शुरू हो रहा है।

Steve Smith (Pic Source-Twitter)
Steve Smith (Pic Source-Twitter)

एशेज 2023 में अभी तक दो टेस्ट मुकाबले खेले जा चुके हैं और दोनों में ही ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को जबरदस्त मात दी है। मेजबान इंग्लैंड का प्रदर्शन दोनों ही टेस्ट मुकाबलों में काफी खराब रहा है और इसी वजह से उन्हें हार झेलनी पड़ी है। ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

बता दें, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला 6 जुलाई से लीड्स में शुरू हो रहा है। यह ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का 100वां अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मुकाबला होगा। इसी को लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने बड़ा बयान दिया है और साथ ही यह भी कहा है कि वो इस तीसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेंगे।

एशेज 2019 में बेन स्टोक्स ने जबरदस्त पारी खेलते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने जैक लीच के साथ आखिरी विकेट के लिए बेहतरीन साझेदारी की और इंग्लैंड को 1 विकेट से वो मैच जिताया। इसी को लेकर स्टीव स्मिथ ने कहा कि उन्हें बेन स्टोक्स की वो पारी बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी थी।

द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के मुताबिक स्टीव स्मिथ ने कहा कि, ‘ मुझे बिल्कुल भी नहीं अच्छा लगा था। मैं चुपचाप बैठकर बेन स्टोक्स की पारी को देख रहा था और कुछ ऐसा ही दूसरे टेस्ट में भी देखने को मिला। हेडिंग्ले में मैं अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहा हूं और मुझे यह जानकर बहुत ही खुशी महसूस हो रही है।’

कई लोगों ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से ऐसा नहीं किया है: स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ ने आगे कहा कि, ‘ऑस्ट्रेलिया की ओर से कई लोगों ने ऐसा नहीं किया है। ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाले 15 या 16 खिलाड़ी है। यह कुछ ऐसा था जो मेरी बकेट लिस्ट में शामिल था। मैं इंग्लैंड में एशेज सीरीज जीतना चाहता हूं और अगर ऐसा मेरे 100वें टेस्ट मैच में हो जाता है तो मेरे से ज्यादा खुश और कोई नहीं होगा।’

5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया समय 2-0 से आगे है। अब देखना यह है कि इस तीसरे टेस्ट मैच को कौन अपने नाम करता है।

close whatsapp