यह अच्छी बात है कि डेविड वॉर्नर ने अपने संन्यास की अंतिम डेट सोच रखी है: स्टीव स्मिथ - क्रिकट्रैकर हिंदी

यह अच्छी बात है कि डेविड वॉर्नर ने अपने संन्यास की अंतिम डेट सोच रखी है: स्टीव स्मिथ

डेविड वॉर्नर के मुताबिक वो पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज के बाद इस प्रारूप से संन्यास ले लेंगे।

Steve Smith and David Warner (Image Credit- Twitter)
Steve Smith and David Warner (Image Credit- Twitter)

अभी कुछ ही दिनों पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास को लेकर अपना पक्ष रखा था। उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले बड़ी घोषणा की थी।

ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज इस समय लंदन में है जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। यह मैच 7 जून से लंदन के द ओवल में खेला जाएगा। डेविड वॉर्नर के मुताबिक वो पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज के बाद इस प्रारूप से संन्यास ले लेंगे, यही नहीं वॉर्नर ने यह भी कहा कि अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद वो लिमिटेड ओवर्स सीरीज से भी संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

तमाम ऑस्ट्रेलियाई फैंस को लग रहा है कि उनके टीम के साथी स्टीव स्मिथ भी बहुत जल्द इसी राह पर चलेंगे और अपने अंतरराष्ट्रीय करियर से संन्यास ले लेंगे। हालांकि अभी इसको लेकर स्टीव स्मिथ ने बोल दिया है कि ऐसा फिलहाल के लिए कुछ नहीं होने वाला है।

द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन के मुताबिक स्टीव स्मिथ ने कहा कि, ‘यह अच्छी बात है कि आपने संन्यास की अंतिम डेट सोच रखी है। मुझे लगता है यह बहुत ही सही तरीका है लेकिन फिलहाल हमें अपना काम करना है और बल्लेबाजों को ज्यादा से ज्यादा रन बनाने हैं।’

मैं टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर काफी परेशान हूं: स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर चिंता व्यक्त की है। हालांकि उनके मुताबिक कुछ हालिया मुकाबले काफी अच्छे रहे हैं।

स्टीव स्मिथ ने आगे कहा कि, ‘मैं टेस्ट क्रिकेट को लेकर थोड़ा परेशान हूं क्योंकि इस समय खिलाड़ी इससे दूर भाग रहे हैं। हालांकि मैं यही दुआ करता हूं कि सभी बोर्ड इसको सबसे आगे रखें। बस यही चाहता हूं कि क्रिकेट को कोई पूरी तरीके से भूल ना जाए।’

close whatsapp