इन पांच खिलाड़ियों को स्टीव स्मिथ मानते हैं वर्तमान समय का बेस्ट क्रिकेटर, बाबर आजम को किया बाहर - क्रिकट्रैकर हिंदी

इन पांच खिलाड़ियों को स्टीव स्मिथ मानते हैं वर्तमान समय का बेस्ट क्रिकेटर, बाबर आजम को किया बाहर

स्मिथ की इस लिस्ट में भारत से दो खिलाड़ी शामिल हैं।

Steve Smith and Babar Azam (Image Credit- Twitter)
Steve Smith and Babar Azam (Image Credit- Twitter)

वर्तमान समय में क्रिकेट फुटबॉल के बाद क्रिकेट सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला खेल है। इस समय क्रिकेट का रोमांच पूरी दुनिया में देखते ही बनता है। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के फेमस क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने फॉक्स स्पोर्ट्स पर अपने पांच पसंदीदा खिलाड़ियों की लिस्ट साझा की है।

बता दें कि स्मिथ की इस लिस्ट में शामिल पांच फेमस खिलाड़ियों में से भारत से दो खिलाड़ी शामिल हैं। तो कौन है इस समय स्टीव स्मिथ के पांच बेहतरीन क्रिकेटर, आइए जानते हैं

1) विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली स्टीव स्मिथ की इस लिस्ट में शामिल होने वाले पहले खिलाड़ी हैं। वैसे क्रिकेट में शायद ही कोई ऐसा रिकॉर्ड हो जो विराट कोहली ने अपने नाम ना किया हो। गौरतलब है कि, हाल ही में खत्म हुए टी-20 विश्व कप में कोहली का बल्ला जमकर का आग उगला था। 6 पारियों में विराट के बल्ले से कुल 296 रन निकले थे और वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे

2) जो रुट

इंग्लैंड टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान और दुनिया के स्टाइलिश बल्लेबाजों में शुमार जो रुट स्टीव स्मिथ की लिस्ट में शामिल होने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। जो अब तक इंग्लैंड के लिए 124 टेस्ट, 158 वनडे और 32 टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं।

3) पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान पैट कमिंस स्टीव स्मिथ की लिस्ट में शामिल होने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। बता दें कि कमिंस अपनी तेज-तर्रार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। कमिंस अब तक ऑस्ट्रेलिया के 43 टेस्ट, 73 वनडे और 50 टी-20 मुकाबले खेल चुके है।

4) कगिसो रबाडा

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा स्टीव स्मिथ की लिस्ट में शामिल होने वाले चौथे फेमस क्रिकेटर है। बता दें कि रबाडा अपनी गोली की रफ्तार से गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। वह अब तक अफ्रीका के लिए 55 टेस्ट, 87 वनडे और 54 टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं।

5) रविंद्र जडेजा

भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा स्टीव स्मिथ की लिस्ट में शामिल होने वाले पांचवे क्रिकेटर है। गौरतलब है कि घुटने की चोट की वजह से वह क्रिकेट से काफी समय से दूर है और एनसीए में रिहैब से गुजर रहे हैं। बता दें कि जडेजा को विश्व क्रिकेट में अपनी शानदार फील्डिंग के लिए जाना जाता है।