स्टीव स्मिथ के मैनेजर ने किया बड़ा खुलासा, कहा- टेस्ट प्रारूप में संन्यास... - क्रिकट्रैकर हिंदी

स्टीव स्मिथ के मैनेजर ने किया बड़ा खुलासा, कहा- टेस्ट प्रारूप में संन्यास…

स्टीव स्मिथ को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है।

Steve Smith (Image Credit- Twitter)
Steve Smith (Image Credit- Twitter)

स्टीव स्मिथ के मैनेजर Warren Craig ने यह स्पष्ट कर दिया है कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर के टेस्ट क्रिकेट में संन्यास के सफर को फॉलो नहीं करेंगे। स्टीव स्मिथ को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है। स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन सभी प्रारूपों में काफी अच्छा रहा है।

जनवरी में जब ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज का फाइनल टेस्ट मुकाबला खेल रहे थे तब स्मिथ ने कहा था कि उन्हें नहीं पता है कि वो अपने घर में टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल पाएंगे या नहीं। हालांकि स्टीव स्मिथ के मैनेजर ने अब इस चीज को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

सिडनी मार्निंग हेराल्ड के मुताबिक स्टीव स्मिथ के मैनेजर ने कहा कि, ‘मैं यह बात साफ कर देना चाहता हूं कि स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में संन्यास के बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहे हैं। वो अभी भी ऐसी कई चीजे हैं जिनको हासिल करना चाहते हैं।’

स्टीव स्मिथ के भविष्य को लेकर मार्क टेलर ने अपना पक्ष रखा

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मार्क टेलर ने कहा कि, ’30 के शुरुआत का समय कई खिलाड़ियों के लिए काफी मुश्किल समय रहता है। इसका मतलब यह नहीं है कि वो खत्म हो चुके है। इसका मतलब यह भी है कि अभी भी उनका सर्वश्रेष्ठ आना बचा है।

स्टीव स्मिथ बहुत ही अच्छे खिलाड़ी हैं और उनके पास काफी अनुभव है। मुझे पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में वो और भी रन बनाएंगे। ऑस्ट्रेलिया की गर्मी में स्टीव स्मिथ बल्ले से अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे थे लेकिन अब हम उन्हें जबरदस्त फॉर्म में देखना चाहते हैं।’

स्टीव स्मिथ भी एक बार फिर से अपनी टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। पिछले कुछ समय में उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले हैं लेकिन अब देखना यह है कि उनकी वापसी कैसी होती है?

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए