क्या बेन स्टोक्स और इंग्लैंड टीम ने जानबूझकर ऑस्ट्रेलिया को इंतजार कराया था? 2023 एशेज ड्रिंक्स विवाद पर Steve Smith का खुलासा हैरान कर देगा आपको - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्या बेन स्टोक्स और इंग्लैंड टीम ने जानबूझकर ऑस्ट्रेलिया को इंतजार कराया था? 2023 एशेज ड्रिंक्स विवाद पर Steve Smith का खुलासा हैरान कर देगा आपको

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा था कि चीजों को समेटने में काफी समय लगेगा!

Steve Smith (Photo Source: Twitter)
Steve Smith (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज Steve Smith ने एशेज 2023 के बाद सामने आए ड्रिंक्स विवाद पर बड़ा खुलासा किया है। ऑस्ट्रेलिया के उप-कप्तान स्टीव स्मिथ ने इस विवाद पर अफसोस जताते हुए कहा कि ऐसा उनके करियर में पहली बार हुआ जब एशेज के बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने ड्रिंक शेयर नहीं की।

आपको बता दें, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 पर समाप्त हुई। एशेज के समापन के बाद अक्सर दोनों टीमें दोस्ताना बातचीत और ड्रिंग्स के लिए एक-साथ बैठती है, जैसा कि पहले से चला आ रहा है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ, जिस पर विवाद खड़ा ही गया था।

बेन स्टोक्स और उनकी टीम ने एक घंटा इंतजार कराया: Steve Smith

जिसके बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा था कि चीजों को समेटने में काफी समय लगा, इसलिए वे ड्रेसिंग रूम के बजाय बाद में एक नाइट क्लब में मिलेंगे। लेकिन अब स्टीव स्मिथ की कहानी कुछ और ही बता रही है! स्मिथ ने खुलासा किया कि बेन स्टोक्स ने उनसे कहा था कि चीजें खत्म करने में कुछ मिनट लगेंगे, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने एक घंटे तक इंतजार किया, लेकिन उनमें से कोई नहीं आया, और वे वहां से चले गए।

यहां पढ़िए: ऑस्ट्रेलिया को मिला नया कप्तान, T20 फॉर्मेट में यह खिलाड़ी संभालेगा कंगारू टीम की कमान

‘यह थोड़ी शर्म की बात थी’

स्टीव स्मिथ ने SEN 1170’s “The Run Home” शो पर कहा: “हमने एक-दो बार उनके रूम का दरवाजा खटखटाया। हम थोड़ी देर तक इंतजार किया और फिर एक बार स्टोक्सी बाहर आए और कहा ‘सिर्फ दो मिनट’, और लगभग एक घंटा बीत गया। हमने सोचा, ‘हम यहां बैठे नहीं रह सकते।

हम बीयर पीने जा रहे हैं या नहीं? हम लोग थोड़ा तंग आ गए थे और फिर हमने फैसला किया कि अब जाने का समय हो गया है। यह दुखद और निराशाजनक था। ऐसा मेरे करियर में पहली बार हुआ था जब हमने किसी सीरीज के बाद उनके साथ ड्रिंक नहीं की और यह थोड़ी शर्म की बात थी।”

close whatsapp