Steven Finn ने पेशेवर क्रिकेट से लिया संन्यास, लगभग 5 साल से क्रिकेट से थे दूर  - क्रिकट्रैकर हिंदी

Steven Finn ने पेशेवर क्रिकेट से लिया संन्यास, लगभग 5 साल से क्रिकेट से थे दूर 

फिन ने साल 2017 में खेला था इंग्लैंड के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच

Steven Finn (Image Credit- Twitter)
Steven Finn (Image Credit- Twitter)

Steven Finn Retirement: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टीवन फिन (Steven Finn) ने पेशेवर क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। बता दें कि फिन पिछले साल घुटने में लगी चोट के बाद लगभग एक साल से क्रिकेट से दूर थे, तो वहीं अब उन्होंने सभी तरह के क्रिकेट से आज 14 अगस्त को संन्यास लेने की घोषणा कर दी है।

बता दें कि क्रिकेट से रिटायरमेंट की जानकारी देते हुए फिन ने क्रिकबज के अनुसार कहा- मैं आज तत्काल प्रभाव से क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर रहा हूं। मैं पिछले करीब एक साल से अपने शरीर के साथ लड़ाई लड़ रहा था और अब मैंने हार मान ली है। साल 2005 में Middlesex के लिए डेब्यू करने के बाद मैं खुद को अविश्वसनीय रूप से भाग्यशाली महसूस करता हूं। मेरी जर्नी आसान नहीं, लेकिन फिर भी मुझे यह पसंद रही।

दूसरी ओर स्टीवन फिन के रिटायरमेंट पर काउंटी टीम ससेक्स के कोच Paul Farbrace ने कहा- मुझे उन्हें एक युवा गेंदबाज से तीन बार एशेज विजेता बनते हुए देखना मेरे लिए वाकई मजेदार रहा है। वह हमारे लिए थोड़े समय के लिए रोल माॅडल रहे, पर एक पेशेवर होने के नाते वह सबसे ऊपर रहने वाले इंसानों में से एक रहे।

Steven Finn का क्रिकेट करियर

दूसरी ओर आपको स्टीवन फिन के क्रिकेट करियर के बारे में जानकारी दें तो घरेलू क्रिकेट में साल 2005 से खेल रहे फिन को साल 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने के मौका मिला। तो वहीं इसके बाद शानदार प्रदर्शन के चलते वह साल 2011 में इंग्लैंड के लिए वनडे और उसके बाद टी-20 क्रिकेट में भी डेब्यू करने में सफल रहे थे।

गौरतलब है कि फिन ने इंग्लैंड के लिए खेले गए 36 टेस्ट मैच में 125 विकेट, 69 वनडे मैच में 102 विकेट और 21 टी-20 मैचों में 27 विकेट अपने नाम किए थे।

ये भी पढ़ें- अगस्त 14- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

close whatsapp