अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद स्टुअर्ट बिन्नी ने संभाली कोचिंग की जिम्मेदारी - क्रिकट्रैकर हिंदी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद स्टुअर्ट बिन्नी ने संभाली कोचिंग की जिम्मेदारी

असम टीम के मुख्य कोच अजय रात्रा हैं।

Stuart Binny. (Photo by PRAKASH SINGH/AFP via Getty Images)
Stuart Binny. (Photo by PRAKASH SINGH/AFP via Getty Images)

असम क्रिकेट एसोसिएशन ने 18 सितंबर को ऐलान किया की पूर्व भारतीय क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी उनकी टीम के सहायक कोच होंगे। हाल ही में स्टुअर्ट बिन्नी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। हालांकि, बिन्नी ने अपने रिटायरमेंट पोस्ट में कोच के रूप में अपने करियर को आगे ले जाने का संकेत दिया था।

इस वक्त अजय रात्रा घरेलू सत्र के लिए असम के मुख्य कोच हैं और उनके सहायक कोच के रूप में स्टुअर्ट बिन्नी को टीम में शामिल किया गया है। अजय रात्रा और स्टुअर्ट बिन्नी तीनों घरेलू प्रतियोगिताओं में टीम के साथ शामिल होंगे। इससे पहले बीसीसीआई से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के साथ घरेलू सत्र को शुरू करने का ऐलान किया था इसकी शुरुआत 4 नवंबर से होगी।

आगामी घरेलू सत्र के लिए हुआ कोच का ऐलान

असम क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव देवजीत सैकिया ने 2021-22 रणजी सत्र के लिए टीम के कोच और सहयोगी स्टाफ के नाम की घोषणा की। अजय रात्रा को कोच और बिन्नी को सहायक कोच के साथ ही अन्य कोच के रूप में सलिल सिन्हा के भी नाम की पुष्टि की। सलिल सिन्हा पिछले साल भी इसी भूमिका में टीम के साथ जुड़े हुए थे।

अगर ताजा बदलाव की बात की जाए तो असम क्रिकेट एसोसिएशन ने राज्य की महिला टीम को मानसिक रूप से मजबूत रखने के लिए नए कोच को नियुक्त किया है। सैकिया ने द सेंटिनल से बातचीत के दौरान कहा कि “हमने पहले ही त्रिबेनी भट्टाचार्य को अपने सीनियर और अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम को मानसिक रूप से स्वस्थ करने के लिए कोच के रूप नियुक्त किया है। अगर जरूरी पड़ी तो हम अपने पुरुष टीम के लिए इस तरह के कोच को शामिल कर सकते हैं।” 

असम क्रिकेट के कोच की सूची

*अंडर 25 पुरुष – विवेक जयसिम्हा (मुख्य कोच), धीरज गोस्वामी और अर्लेन कोनवार
*अंडर 19 पुरुष – सुभ्रजित सैकिया (मुख्य कोच), शौविक दास
*अंडर 16 पुरुष – कन्नोर सेसिल विलियम्स (मुख्य कोच), आरके यादव
*सीनियर महिला – मारिया क्लारे (मुख्य कोच), बाबू राम मोगर
*अंडर 19 गर्ल्स: आरबी इंद्रजीत (मुख्य कोच), सितु दास

close whatsapp