धोनी के साथ इस पल को हमेशा याद रखेंगे स्टुअर्ट बिन्नी - क्रिकट्रैकर हिंदी

धोनी के साथ इस पल को हमेशा याद रखेंगे स्टुअर्ट बिन्नी

धोनी से टेस्ट कैप मिलना जीवन का सबसे खास पल था- स्टुअर्ट बिन्नी।

Stuart Binny and MS Dhoni. (Photo Source: Getty Images)
Stuart Binny and MS Dhoni. (Photo Source: Getty Images)

हाल ही में टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी स्टुअर्ट बिन्नी ने क्रिकेट को अलविदा कहा है, अपने करियर की शानदार शुरूआत करने वाले बिन्नी का सफर टीम इंडिया के लिए काफी छोटा था। गेंद और बल्ले से कमाल करने वाले इस खिलाड़ी को कई मौके दिए गए हैं, वहीं इस खिलाड़ी ने कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन भी किया। लेकिन बिन्नी कभी भी टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए, स्टुअर्ट बिन्नी ने अब धोनी को लेकर एक बड़ा बयान।

स्टुअर्ट बिन्नी ने धोनी के लिए क्या कहा?

साल 2014 में इंग्लैंड दौरे के दौरान स्टुअर्ट बिन्नी ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था, बिन्नी के डेब्यू के समय टीम इंडिया की कमान धोनी के हाथों में थी। वहीं मुकाबले में बिन्नी ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था और इंग्लिश गेंदबाजों को जमकर परेशान किया था। बिन्नी ने उस समय को याद किया है और बताया कि धोनी के साथ उनका कौनसा पल सबसे ज्यादा खास था।

*धोनी से टेस्ट कैप मिलना जीवन का सबसे खास पल था- स्टुअर्ट बिन्नी।
*इस पल को मैं अपनी जिंदगी भर याद करूंगा- बिन्नी।
*मैंने रणजी ट्रॉफी में अच्छा किया था और धोनी ने कहा था की मैं इस अवसर का हकदार था- बिन्नी।
*स्टुअर्ट बिन्नी के मुताबिक उन्होंने एक दम सही समय पर क्रिकेट को अलविदा कहा है।

बिन्नी का कैसा रहा करियर?

बिन्नी ने रणजी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया था। एक समय ऐसा भी था, जब बिन्नी विवादित लीग ICL खेल रहे थे, लेकिन फिर लीग को छोड़ इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट पर फोकस किया। आपको बता दें कि स्टुअर्ट बिन्नी पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी रॉजर बिन्नी के बेटे हैं।

*स्टुअर्ट बिन्नी ने टीम इंडिया की तरफ से खेले हैं कुल 6 टेस्ट।
*वहीं ये खिलाड़ी 14 वनडे और 3 टी-20 मैचों में पहन चुका है टीम इंडिया की जर्सी।
*IPL में बिन्नी मुंबई, राजस्थान और आरसीबी की टीम से खेले हैं।

close whatsapp