IPL 2024: मैं RCB-LSG मैच में विराट कोहली और मयंक यादव के बीच की जंग का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं: स्टुअर्ट ब्रॉड - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: मैं RCB-LSG मैच में विराट कोहली और मयंक यादव के बीच की जंग का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं: स्टुअर्ट ब्रॉड

मयंक यादव ने पंजाब किंग्स के खिलाफ चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट झटके थे।

Mayank Yadav and Virat Kohli (Pic Source-X)
Mayank Yadav and Virat Kohli (Pic Source-X)

आज यानी 2 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शानदार मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मैच को अपने नाम जरुर करना चाहेंगी।

हालांकि इस मैच को लेकर इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपना पक्ष रखा है। उन्होंने इनफॉर्म बल्लेबाज विराट कोहली का सपोर्ट किया है और साथ ही यह भी कहा है कि लखनऊ टीम के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल भी अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं। यही नहीं स्टुअर्ट ब्रॉड विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव के बीच जबरदस्त भिड़ंत के लिए भी पूरी तरह से तैयार है।

स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव में स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि जब विराट कोहली इस तरीके के फॉर्म में होते हैं तब आप उन पर पूरी तरह से निर्भर हो सकते हैं। फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल भी अच्छा स्कोर बना सकते हैं। हालांकि आरसीबी के लिए इस समय सबसे बड़ी चिंता उनका गेंदबाजी लाइनअप है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाज अभी तक इस सीजन में अच्छी गेंदबाजी करने में नाकाम रहे हैं।

हालांकि आरसीबी के कोच को इसके बारे में अच्छी तरह से पता होगा। रीस टॉपले और लॉकी फर्ग्यूसन को प्लेइंग XI में लाना चाहिए, इससे टीम की गेंदबाजी लाइनअप में अनुभव भी काफी बढ़ेगा।’

मैं विराट कोहली और मयंक यादव के बीच की जंग का इंतजार कर रहा हूं: स्टुअर्ट ब्रॉड

बता दें, पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में लखनऊ टीम की ओर से मयंक यादव ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और तमाम लोगों का दिल जीता था। मयंक यादव ने पंजाब किंग्स के खिलाफ चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट झटके थे। यही नहीं मयंक यादव ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 सीजन की सबसे तेज गेंद (156 केएमपीएच) भी फेंकी थी।

स्टुअर्ट ब्रॉड ने आगे कहा कि, ‘मैं विराट कोहली बनाम मयंक यादव जंग का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। उन्होंने 156 केएमपीएच की गति से गेंदबाजी की थी और तीन विकेट भी झटके थे। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भी युवा गेंदबाज अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे। हालांकि उन्हें कई टॉप क्लास बल्लेबाजों का सामना करना पड़ेगा। विराट कोहली भी मयंक यादव की गेंदबाजी को जरूर खेलना चाहेंगे। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम का वातावरण काफी अलग होता है और यहां सभी दर्शक अपनी टीम के लिए जमकर चीयर कर रहे होते हैं। मैं यह देखना चाहूंगा कि मयंक यादव आरसीबी के खिलाफ भी विकेट ले।’

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए