ENG vs SL: 'वह एक हाई क्वालिटी प्लेयर हैं', ओली पोप के शतक की जमकर तारीफ करते हुए नजर आए स्टुअर्ट ब्राॅड - क्रिकट्रैकर हिंदी

ENG vs SL: ‘वह एक हाई क्वालिटी प्लेयर हैं’, ओली पोप के शतक की जमकर तारीफ करते हुए नजर आए स्टुअर्ट ब्राॅड

पोप ने श्रीलंका के खिलाफ कींग्सटन ओवल में जारी तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के लिए शतक लगाया है। 

Stuart Broad and Ollie Pope (Image Credit- Twitter X)
Stuart Broad and Ollie Pope (Image Credit- Twitter X)

इंग्लैंड और श्रीलंका (ENG vs SL) के बीच जारी टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच कींग्सटन ओवल, लंदन में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच के पहले दिन इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली है।

पोप ने खेल के पहले दिन 103 गेंदों में 100 के स्ट्राइक रेट और 13 चौके व 2 छक्के की मदद से 103* रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं अब पोप की इस पारी को लेकर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राॅड (Stuart Broad) का बड़ा बयान सामने आया है। ब्राॅड का कहना है कि पोप एक हाई क्वालिटी प्लेयर हैं।

ओली पोप की जमकर तारीफ करते हुए नजर आए ब्राॅड

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद स्काई स्पोर्ट्स के साथ चर्चा करते हुए स्टुअर्ट ब्राॅड ने कहा- मुझे लगता है कि जब आप थोड़ी सी फॉर्म या लय हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हों, तो घर वापस आकर बल्लेबाजी करना एक सही उपाय है।

अगर वह इन परिस्थितियों में बल्लेबाजी के लिए कहीं भी चुन सकते थे, तो वह ओवल होता। वह एक हाई क्वालिटी वाले खिलाड़ी हैं। एक बार जब वह मैदान पर जाते हैं, तो हमेशा आपके खिलाफ स्कोर बनाते हैं।

इंग्लैंड की पहली पारी 325 रनों पर सिमटी

दूसरी ओर, इस मैच के बारे में आपको जानकारी दें तो इंग्लैंड की पहली पारी 69.1 ओवर में 325 रनों पर सिमट गई। ओली पोप ने कप्तानी पारी खेलते हुए 156 गेंदों में 154 रनों की पारी खेली है। पोप ने अपनी इस पारी के दौरान 19 चौके और 2 छक्के लगाए।

पोप के अलावा सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने 86 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि, डेनियल लाॅरेंस (5), जो रूट (13), हैरी ब्रूक (19) और जेमी स्मिथ (16) बड़ी पारी खेलने में असफल साबित हुए।

श्रीलंका की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो पहली पारी में टीम के लिए स्पिनर मिलन रथनायक ने सर्वाधिक 3 विकेट निकाले, तो विश्वा फर्नांडो, लाहिरु कुमारा और धनजंय डिसिल्वा को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा असीथा फर्नांडो को 1 विकेट मिला।

close whatsapp