IND vs ENG: “यह सीरीज के लिए शर्म की बात है कि विराट नहीं खेलेंगे”- ब्रॉड का हैरान करने वाला बयान

व्यकतिगत कारणों की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेल रहे हैं विराट कोहली।

Advertisement

Stuart Broad & Virat Kohli (Photo Source: X/Twitter)

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज़ के बीच, स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की अनुपस्थिति ने भारत की बल्लेबाजी लाइनअप को कमजोर बना दिया है। शुरुआत में उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर रहने का विकल्प चुना लेकिन बाद में उन्होंने खुद को बाकी तीन टेस्ट मैचों के लिए भी अनुपलब्ध कर लिया।

Advertisement
Advertisement

इसी बीच इंग्लैंड के एक पूर्व क्रिकेटर ने विराट कोहली का सीरीज से बाहर होना शर्मनाक बताया है। उन्होंने कहा है कि ये यंग प्लेयर्स के लिए अच्छा मौका है। दरअसल स्टुअर्ट ब्रॉड का मानना है कि, विराट के हटने से भारतीय टीम पर अतिरिक्त दबाव आ गया है क्योंकि वे घरेलू धरती पर अपना दबदबा बनाए रखने का प्रयास कर रहे हैं।

स्टुअर्ट ब्रॉड को लेकर विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान

IANS के हवाले से स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा है कि, “यह सीरीज के लिए शर्म की बात है कि वह नहीं खेलेंगे लेकिन भारत ने आखिरी टेस्ट जीत लिया है। कोहली एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, उनका जुनून, उनका जोश, लेकिन जाहिर तौर पर व्यक्तिगत मामले हमेशा प्राथमिकता में रहते हैं। लेकिन यह युवा खिलाड़ियों को भी बेहतरीन मौका देता है। तो भारतीय बल्लेबाजी क्रम में कोई न कोई किसी स्तर पर खड़ा होगा।”

आपको बता दें कि, यह पहला मौका होगा जब विराट कोहली घर में पूरी सीरीज नहीं खेलेंगे। भारत ने हैदराबाद टेस्ट हारने के बाद विशाखापत्तन में धामकेदार वापसी की और सीरीज में बराबरी की। विराट कोहली ने कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट को निजी कारण बताते हुए ब्रेक लिया था। कोहली इस समय कहां हैं, यह किसी को नहीं पता है।

पहले यह बताया गया था कि उनकी मां सरोज कोहली की तबीयत खराब है लेकिन उनके भाई ने इसका खंडन किया था। विराट के भाई ने सोशल मीडिया पर आकर कहा था कि उनकी मां स्वस्थ हैं और उनके बारे मे इस तरह की फेक न्यूज ना फैलाई जाए। कई खबरों के मुताबिक ये भी दावा किया जा रहा है कि अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंट हैं और विराट उसी में व्यस्त हैं।

Advertisement