सुहाना खान और कोलकाता नाईट राइडर्स के इस खिलाड़ी को लेकर उड़ रही अफवाह
अद्यतन - जून 1, 2018 11:45 पूर्वाह्न

भारत में सेलेब्रिटी किड्ज पर हर समय कहीं ना कहीं सभी की नजरें भी बनी रहती है जिसका एक कारण उनके माता – पिता भी होते है. इंडियन प्रीमियर लीग 11 वें सीजन में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला जिसमें कोलकाता नाईट राइडर्स के सह मालिक शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान पर भी मैच के दौरान सभी की नजरें बनी हुयीं थी उन्हें केकेआर के मैच में अपने पिता के साथ इस सीजन में देखा गया.
शाहरुख खान जो केकेआर टीम के सह मालिकों में से एक है. पूरे सीजन के दौरान शाहरुख खान ने अपना पूरा समर्थन टीम पर दिखाया जिसमें वह कुछ मैच को देखने के लिए स्टेडियम में भी मौजूद रहे. यहाँ तक कि जब उनकी टीम दूसरे क्वालीफायर मैच से हार कर बाहर हो गयीं थी तो उस समय भी शाहरुख खान ने टीम के पूरे सीजन में प्रदर्शन पर ख़ुशी व्यक्त की थी.
लेकिन अब आरवीसीजे की खबर के अनुसार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी केकेआर टीम के एक खिलाड़ी की फैन बतायीं जा रही है. ऐसी खबरे आ रहीं है कि केकेआर टीम के नयें खिलाड़ी के साथ सुहाना को बात करते हुए देखा गया आईपीएल मैच के बाद और वह खिलाड़ी भारतीय अंडर 19 टीम के बल्लेबाज़ शुभमन गिल है.
आईपीएल का पहला सीजन रहा शानदार
भारतीय अंडर 19 के युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल का ये पहला आईपीएल सीजन था उन्हें पूरे टूर्नामेंट में खुद को साबित करने के लिए काफी मौके मिलें जहाँ पर यह बल्लेबाज़ प्रभावित करने में कामयाब रहा है. गिल ने इस साल की शुरुआत में आईसीसी अंडर 19 विश्वकप के दौरान काफी शानदार प्रदर्शन किया था जिस वजह से भारतीय टीम विश्वकप जीतने में सफल हो सकी थी. गिल ने पाकिस्तान अंडर 19 टीम के खिलाफ विश्वकप मैच में शानदार शतक जमाया था.
आईपीएल सीजन 11 के दूसरे क्वालीफायर मैच के दौरान शुभमन गिल ने काफी शानदार बल्लेबाजी की थी लेकिन वह अपनी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके जिस वजह से केकेआर टीम का सफर प्लेऑफ से ही खत्म हो गया था लेकिन शुभमन गिल ने अपनी पारी से जरुर कुछ नयें फैन्स बना लिए होंगे जिसमें से एक सुहाना खान भी हो सकती है लेकिन अभी तक इन दोनों को लेकर जो खबरें चल रही है वह ऑफिशियल नहीं है.
यहाँ पर देखिये सुहाना खान के कुछ इन्स्टाग्राम पोस्ट
https://www.instagram.com/p/BjEhs9jhnHx/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/BdCvsy6BxPH/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/BiMnJyDB-ls/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/Bi_1RACBSI9/?taken-by=suhanakha2
https://www.instagram.com/p/Besjw2zhu9G/?taken-by=suhanakha2