गावस्कर ने मुजीब उर रहमान को बताया आज के मैच की अहम कड़ी
कीवी टीम के खिलाफ मुजीब हो सकते हैं मिस्ट्री स्पिनर साबित- गावस्कर।
अद्यतन - Nov 7, 2021 12:02 pm

टी-20 वर्ल्ड कप में आज अफगानिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा, वहीं इस मैच में अफगान टीम के स्पिन गेंदबाज मुजीब उर रहमान मैदान पर वापसी कर सकते हैं। जहां चोट के कारण मुजीब ने पिछले मैच नहीं खेले हैं, साथ ही अफगान टीम के इस प्रमुख गेंदबाज के लिए टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है।
सुनील गावस्कर ने की मुजीब उर रहमान की तारीफ पर तारीफ
अफगानिस्तान टीम काफी समय से अच्छा प्रदर्शन कर रही है, देश में हालात कैसे भी हों लेकिन टीम का मैदान पर खेल फिर भी अच्छा रहा है। साथ ही इस टी-20 वर्ल्ड कप में टीम ने धमाकेदार जज्बा दिखाया है, दूसरी ओर आज टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने उतरना है। ये मैच अफगान टीम के साथ-साथ टीम इंडिया के लिए भी काफी अहम होगा और अगर अफगान टीम कीवी टीम को हरा देती है तो भारतीय टीम के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद बढ़ जाएगी।
*कीवी टीम के खिलाफ मुजीब हो सकते हैं मिस्ट्री स्पिनर साबित- गावस्कर।
*सुनील गावस्कर ने कहा कि मुजीब मैच की अहम कड़ी हो सकते हैं।
*वरुण चक्रवर्ती की तरह मिस्ट्री गेंदबाज हैं मुजीब- गावस्कर।
*राशिद के साथ मिलकर कमाल कर सकते हैं मुजीब- सुनील गावस्कर।
क्या कहता है पिच का मिजाज?
*अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में होगा मैच।
*दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा मैच।
*बल्लेबाजी के आसान नहीं होगी इस बार अबू धाबी की पिच।
*स्पिन गेंदबाजों को इस मैच में मिल सकती है मदद।
क्या हो सकती है संभावित अंतिम एकादश
न्यूजीलैंड की संभावित एकादश – मार्टिन गुप्टिल, डैरेल मिचल, केन विलियमसन (कप्तान), डीवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जिम्मी नीशम, मिचल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट।
अफगानिस्तान की संभावित एकादश – हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमनुल्लाह गुरबाज, गुलबदीन नईब, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), करीम जनत, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, हामिद हसन।