IPL 2024: मुझे लगता है कि हर मैदान की बाउंड्री के साइज को बढ़ा देना चाहिए: सुनील गावस्कर - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: मुझे लगता है कि हर मैदान की बाउंड्री के साइज को बढ़ा देना चाहिए: सुनील गावस्कर

आईपीएल 2024 में अभी तक 35 मुकाबलों में 15 बार टीम ने 200 से ज्यादा रन बनाए हैं।

Sunil Gavaskar (Photo Source: Getty Images)
Sunil Gavaskar (Photo Source: Getty Images)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में ऐसे कई मैच खेले गए हैं जिसमें 200 रनों आंकड़ा काफी बार बन गया है। बता दें, आईपीएल 2024 में अभी तक 35 मुकाबलों में 15 बार टीम ने 200 से ज्यादा रन बनाए हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पांच ओवर में ही बिना विकेट खोए 100 से ज्यादा रन बना लिए थे। यही नहीं उन्होंने 10 ओवर में चार विकेट खोकर 158 रन बनाए थे। टीम ने 20 ओवर में कुल 267 रन बनाए। भारत के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर की मानें तो बाउंड्री को थोड़ा और बड़ा कर देना चाहिए ताकि बल्लेबाजों को रन बनाने में मुश्किल हो।

दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच के दौरान कमेंट्री करते समय सुनील गावस्कर ने कहा कि, ‘मैं क्रिकेट के बल्ले को बदलने के लिए बिल्कुल भी नहीं कहूंगा। ऐसा इसलिए क्योंकि वो नियम के तहत है। लेकिन मैं काफी समय से यह बात कह रहा हूं कि हर मैदान के बाउंड्री के साइज को बढ़ा देना चाहिए। अगर कुछ मीटर और पीछे बाउंड्री हो जाएगी तब भी वहां काफी जगह रहेगी। इससे छक्के और कैच के बीच थोड़ा बदलाव जरूर होगा।

आप LED और एडवर्टाइजमेंट बोर्ड को बाउंड्री के रोप से दो से तीन मीटर और पीछे कर सकते हैं और इससे फर्क जरूर आएगा। यही नहीं गेंदबाजों को भी इससे काफी मदद मिलेगी।’

आईपीएल 2024 में बल्लेबाजों को लेकर सुनील गावस्कर ने रखा अपना पक्ष

सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि, ‘मैं टी20 क्रिकेट में पिछले कुछ दिनों से देख रहा हूं कि कोच जैसी बल्लेबाजी नेट्स में बल्लेबाजों को करने के लिए कहते हैं वो उसी तरह बल्ला चलाते हैं। बल्लेबाजों को इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ता है कि गेंद छक्के के लिए गई है या वो आउट है।

इसमें थोड़ा मजा तो आता है लेकिन यह उतना उत्साहित होने वाला नहीं है। मैं इसके लिए और भी मजबूत शब्द कहना चाहूंगा लेकिन इस समय मुझे उसका इस्तेमाल नहीं करना है।’

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए