सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट की आलोचना करते हुए दिया बड़ा बयान
सुनील गावस्कर ने कहा है कि इन खिलाड़ियों को आईपीएल के वक्त वर्कलोड मैनेजमेंट क्यों याद नहीं आता है?
अद्यतन - Nov 12, 2022 3:38 pm

पूर्व विश्व कप विजेता खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों की क्लास लगाते हुए बड़ा बयान दिया है। सुनील गावस्कर ने कहा है कि, क्यों इन खिलाड़ियों को आईपीएल खेलते वक्त वर्कलोड मैनेजमेंट की याद नहीं आती है? उस वक्त तो ये खिलाड़ी पूरा आईपीएल सीजन खेलते हैं।
बता दें कि सुनील गावस्कर का यह बयान टी-20 विश्व कप 2022 में टीम इंडिया के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारकर बाहर होने के बाद आया है। और गावस्कर के इस बयान ने क्रिकेट गलियारों में एक बार फिर सुर्खियां बटोर ली है।
गौरतलब है कि, गावस्कर ने अपने बयान में रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे बड़े सीनियर खिलाड़ियों पर सवाल खड़ा करते हुए कहा, आखिर क्यों बीसीसीआई द्वारा किसी विशेष सीरीज के दौरान वर्क लोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए इन्हें आराम दिया जाता है।
ये बस टीम इंडिया के लिए खेलते वक्त ही क्यों होता है- गावस्कर
1983 विश्वकप विजेता टीम इंडिया का हिस्सा रहे सुनील गावस्कर ने आज तक पर टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को लेकर बड़ा बयान दिया है। गावस्कर ने कहा, वहां बदलाव होंगे। जब तक आप विश्वकप नहीं जीतते बदलाव होंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया सीरीज खेलने जा रही है वहां भी बदलाव हुए हैं। और हर बार जब हम वर्कलोड की बात करते हैं तो यह सिर्फ टीम इंडिया के लिए खेलने के वक्त ही क्यों होता है?
इसके अलावा गावस्कर ने कहा आप आईपीएल का पूरा सीजन खेलते हैं। उस दौरान आपको बहुत ट्रैवल करना होता है। हालांकि पिछली बार का आईपीएल चार स्थानों पर हुआ था, नहीं तो आपको ज्यादा इधर से उधर ट्रेवल करना पड़ता। तो क्या उस समय आपको थकान नहीं लगती या वर्क लोड का प्रेशर महसूस नहीं होता।
साथ ही गवास्कर ने कहा कि आप जब भारत के लिए खेलते हैं और किसी ऐसे देश का दौरा करते हैं जिसमें ग्लैमर नहीं है, तभी आप अचानक वर्क लोड मैनेजमेंट के बारे में बात करते हैं। यह गलत है।
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को 6 मैचों के लिमिटेड ओवर सीरीज (3 टी-20 और 3 वनडे) खेलनी है। इस दौरे के लिए बीसीसीआई ने सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम दिया है। बता दें कि इस दौरान हार्दिक पांड्या कप्तान की भूमिका में होंगे।