सुनील गावस्कर ऋषभ पंत

“मैं कभी नहीं चाहता कि…”, SRH के खिलाफ हार के बाद सुनिल गावस्कर ने पंत को कही दिल छू लेने वाली बात

कल SRH ने DC को 67 रनों से मात दी।

Sunil Gavaskar and Rishabh Pant (Image Source: Getty Images/BCCI/IPL)
Sunil Gavaskar and Rishabh Pant (Image Source: Getty Images/BCCI/IPL)

शनिवार (20 अप्रैल) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 67 रनों से मात दी। दिल्ली ने टॉस जीतकर SRH को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और SRH ने बोर्ड पर 266 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए, डीसी के बल्लेबाज बड़े स्कोर का दबाव नहीं झेल सके और पूरे 20 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं कर सके और 199 रनों पर ऑलआउट हो गए।

जाहिर तौर पर डीसी के कप्तान ऋषभ पंत मैच के बाद निराश दिखे। मैच के बाद प्रेजेंटेशन में बोलते समय उनकी भावनाएं साफ झलक रही थीं। इसी बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत को अपनी बातों से हौसला देने की कोशिश की। गावस्कर ने कहा कि वह नहीं चाहते थे कि विकेटकीपर-बल्लेबाज हार से दुखी हो। उन्होंने यह भी कहा कि टूर्नामेंट लंबा है और वह कभी भी वापसी कर सकते हैं।

सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत को कही दिल छू लेने वाली

प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान गावस्कर ने कहा, “मैं कभी नहीं चाहता कि आपका सिर नीचा हो, बहुत सारे मैच बाकी हैं इसलिए हमेशा मुस्कुराते रहें।” इसके जवाब में पंत ने कहा कि, ”मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगा सर।”

पंत ने कहा कि, ”पहले गेंदबाजी चुनने के पीछे एकमात्र विचार यही था कि ओस आ सकती है जो नहीं आई। हमारे पास एक मौका होता अगर हमने SRH को 220-230 तक रोक दिया होता। पावरप्ले बड़ा अंतर साब‍ित हुआ। उन्होंने पावरप्ले (125) में काफी रन बनाए और हमने उसके बाद तेजी से खेलना शुरू किया। दूसरी पारी में गेंद अधिक रुककर आ रही थी, जो हमारी उम्मीद से कहीं ज्यादा थी।

लेकिन जब 260-270 रन का स्कोर होता है तो गेंदबाजों के पास अच्‍छा मौका होता है। उम्मीद है कि हम आगे स्पष्ट मानसिकता के साथ उतरेंगे। मैकगर्क अब तक शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। एक टीम के रूप में हमें यही करने की जरूरत है। हम देखेंगे कि इस मैच में क्‍या गलतियां रहीं ताकि अगले मैच में सुधार कर सकें।”

close whatsapp