हार्दिक पांड्या को भारत की कप्तानी के लिए नहीं करना होगा लंबा इंतजार! सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

हार्दिक पांड्या को भारत की कप्तानी के लिए नहीं करना होगा लंबा इंतजार! सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान

सुनील गावस्कर हार्दिक पांड्या की कप्तानी से बेहद प्रभावित है।

Sunil Gavaskar, Hardik Pandya and Rohit Sharma (Image Source: Getty Images)
Sunil Gavaskar, Hardik Pandya and Rohit Sharma (Image Source: Getty Images)

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर हार्दिक पांड्या की कप्तानी से बेहद प्रभावित है, और महान बल्लेबाज का मानना है कि BCCI आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद स्टार ऑलराउंडर को सीमित ओवरों की कप्तानी सौंप सकता है।

हार्दिक पांड्या रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे, और सुनील गावस्कर ने कहा यह मैच उनके लिए बेहद अहम होगा। गावस्कर ने कहा पहले वनडे में भारत की जीत हार्दिक को कप्तानी के और करीब लेकर जाएगी।

हार्दिक पांड्या अब तक बेहद प्रभावशाली कप्तान रहे हैं: सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो गेम प्लान पर कहा: ‘अगर आप हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया के माहौल पर गौर करेंगे, तो आपको टीम में एक कम्फर्ट नजर आता है। हो सकता है, वह जिस तरह से खिलाड़ियों को संभालता है, खिलाड़ियों को सपोर्ट करता है, वो खिलाड़ियों को कम्फर्ट की भावना देता है। किसी भी खिलाड़ी को ये एहसास कराना कि आपका कप्तान आपके साथ खड़ा है, उसे कम्फर्ट महसूस कराना, बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होता है ताकि वह मैदान पर अपना नेचुरल खेल खेल सके, और यही चीज मुझे हार्दिक की कप्तानी में नजर आ रही है।

मुझे लगता है कि हार्दिक पांड्या अपने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हैं, जो कप्तानी को लेकर एक अद्भुत संकेत है। हार्दिक एक प्रभावशाली खिलाड़ी होने के साथ-साथ मध्य क्रम में गेम चेंजर भी साबित हो सकता है। वह आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के लिए कोई भी जिम्मेदारी लेने से पीछे नहीं हटे, चाहे फिर बल्लेबाजी हो या फिर गेंदबाजी। इसलिए मुझे लगता है कि जो कोई भी खिलाड़ी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार है, और टीम का सामने से नेतृत्व करता है, और जो खिलाड़ियों को कुछ ऐसा करने के लिए नहीं कहेगा जो वह खुद नहीं करना चाहता, जो बेहद महत्वपूर्ण है, वह बेहतरीन कप्तान साबित होगा, और यहीं चीज हार्दिक पांड्या की ताकत है।

वह अब तक बेहद प्रभावशाली कप्तान रहे हैं। मैं टी-20 क्रिकेट में गुजरात टाइटन्स और भारत के लिए उसकी कप्तानी से बहुत प्रभावित हूं। मेरा मानना है कि अगर वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में पहला वनडे मैच जीत जाता है, तो आप उस पर 2023 वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद लगभग बतौर भारतीय कप्तान की मुहर लगा सकते हैं।’

close whatsapp