सुनील गावस्कर और विराट कोहली के बीच हुई भयंकर लड़ाई

विराट कोहली के स्ट्राइक रेट वाले बयान पर फूटा सुनील गावस्कर का गुस्सा, पूरी दुनिया के सामने सुनाई खरी खोटी

RCB ने शनिवार को खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस को चार विकेट से हराया।

Virat Kohli and Sunil Gavaskar. (Source -Twitter/X)
Virat Kohli and Sunil Gavaskar. (Source -Twitter/X)

विराट कोहली ने हाल ही में टी-20 क्रिकेट, खासकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में उनके स्ट्राइक रेट की आलोचना करने के लिए कमेंटेटरों और क्रिकेट एक्सपर्ट्स को लताड़ा था। अब, सुनील गावस्कर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बल्लेबाज को लताड़ लगाते हुए कहा है कि विराट ने अपने इस बयान से क्रिकेट एक्सपर्ट्स का अपमान किया है।

दरअसल इस आईपीएल सीजन में विराट कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर काफी चर्चा हो रही है और पावरप्ले के बाद धीमी गति से रन बनाने के लिए उनकी आलोचना भी हुई थी। कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में 44 गेंद में नाबाद 70 रन की मैच जिताऊ पारी खेलकर सबका मुंह बंद किया था। उसके बाद उन्होंने उनके स्ट्राइक रेट की आलोचना करने वालों को लेकर तीखी टिपण्णी की।

विराट कोहली पर जमकर बरसे सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि, “यदि आपका स्ट्राइक रेट 118 है और आप ओपनिंग करते हैं, फिर 14वें या 15वें ओवर में आउट हो जाते हैं और तब भी आपका स्ट्राइक रेट 118 है, यदि आप इसके लिए तालियां चाहते हैं, तो यह थोड़ा अजीब है, लेकिन स्टार स्पोर्ट्स के लिए यह दिखाना कि कोई व्यक्ति अपने ही कमेंटेटरों को नीचा दिखा रहा है, मुझे यकीन नहीं है कि यह कोई अच्छी बात है।

इसलिए मुझे लगता है कि स्टार स्पोर्ट्स को यह समझने की जरूरत है कि उन्होंने इसे काफी बार दिखाया है, हर किसी को संदेश मिल गया है। हम सभी ने थोड़ा बहुत क्रिकेट खेला है, बहुत ज्यादा क्रिकेट नहीं, लेकिन हम जो देखते हैं उसी के बारे में बात करते हैं। जरूरी नहीं कि हमारी कोई पसंद-नापसंद हो। भले ही हमारी पसंद या नापसंद हो, हम वास्तव में जो हो रहा है उस पर बोलते हैं। इसलिए, अगर स्टार स्पोर्ट्स इसे एक बार फिर दिखाता है तो मुझे बहुत निराशा होगी क्योंकि यह हम सभी कमेंटेटरों पर सवाल उठाएगा।’

गावस्कर ने अंत में कहा कि, “ये सभी लोग इस बारे में बात करते हैं कि हमें बाहरी शोर की परवाह नहीं है। अगर ऐसा है तो फिर आप बाहरी शोर का जवाब क्यों दे रहे हो। भले ही ज्यादा नहीं, लेकिन हमने भी थोड़ी बहुत क्रिकेट खेली है। हमारे पास कोई एजेंडा नहीं है। हम जो देखते हैं उसके बारे में बात करते हैं। हमें किसी की पसंद नापसंद के बारे में परवाह नहीं है। हम जो हो रहा है बस उस पर अपनी राय रखते हैं।”

close whatsapp