रोहित शर्मा की बैटिंग ऑर्डर बदलने पर आग बबूला हुए सुनील गावस्कर
मैच में लोकेश राहुल के साथ इशान किशन बल्लेबाजी के लिए आए थे और रोहित शर्मा को तीन नंबर पर भेजा गया था।
अद्यतन - नवम्बर 1, 2021 5:35 अपराह्न

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत के लिए सेमीफाइनल की राह धीरे-धीरे धूमिल होती हुई नजर आ रही है। पाकिस्तान के खिलाफ मिली 10 विकेट से हार के बाद फैंस उम्मीद लगाए बैठे थे कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ दमदार वापसी करेगी। लेकिन इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने पहले मैच से भी खराब प्रदर्शन किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम शुरू से ही बदला हुआ नजर आया जिसके बाद बैटिंग ऑर्डर को लेकर कई तरह के सवाल भी खड़े होने लगे।
इस मैच में विराट ने सूर्यकुमार यादव की जगह इशान किशन को मौका दिया और केएल राहुल के साथ उन्हें पारी का आगाज करने के लिए भेजा जिस वजह से रोहित शर्मा तीन और विराट कोहली चार नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए। इस बल्लेबाजी क्रम को देख पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर काफी हैरान हुए और उन्होंने इसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
भारतीय बल्लेबाजी क्रम से नाखुश नजर आए सुनील गावस्कर
इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि, “इशान किशन हिट और मिस वाले खिलाड़ी हैं और ऐसे खिलाड़ियों को पांच या छह नंबर पर भेजना अच्छा होता है क्योंकि वहां पर वो हालात को देखकर बल्लेबाजी कर सकता है। अब क्या हुआ कि रोहित शर्मा से कहा गया है कि वह बाएं हाथ के ट्रेंट बोल्ट की गेंदबाजी का सामना करने के लिए टीम मैनेजमेंट उनके ऊपर पूरी तरह भरोसा नहीं जाता पा रहा है।”
उन्होंने आगे कहा कि, “जो खिलाड़ी पिछले कई सालों से एक ही नंबर पर बल्लेबाजी कर रहा है, उसके साथ अगर आप ऐसा करते हैं तो वह खुद की क्षमता पर शक करने लगता है। शुरुआत में यदि इशान किशन 70-80 रन बना लिए होते, तो सब लोग बोलते कि यह सही निर्णय है लेकिन अब आलोचना भी आपको सहनी पड़ेगी।”
न्यूजीलैंड इस जीत के साथ ग्रुप-2 की अंकतालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है, जबकि इस ग्रुप में 6 अंकों के साथ पाकिस्तान पहले नंबर पर है। वहीं, अफगानिस्तान की टीम दूसरे नंबर पर है, नामीबिया चौथे, भारत पांचवें और स्कॉटलैंड की टीम अंतिम पायदान पर है।