टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 3 बार शतकीय पारी खेलने वाले पहले खिलाड़ी हैं सुनील गावस्कर - क्रिकट्रैकर हिंदी

टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 3 बार शतकीय पारी खेलने वाले पहले खिलाड़ी हैं सुनील गावस्कर

गावस्कर को भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है।

Sunil Gavaskar
Sunil Gavaskar. (Photo by David Munden/Popperfoto via Getty Images/Getty Images)

वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसे अनगिनत रिकॉर्ड आज तक देखने को मिल जायेंगे, जिनके बनते समय किसी ने कल्पना नहीं की थी कि उन्हें तोड़ पाना काफी मुश्किल काम होने वाला है। बल्लेबाज हो या फिर गेंदबाजी सभी विभागों में कई ऐसे नायाब रिकॉर्ड बनते और टूटते हुए देखने को मिले हैं, जिसने एक खिलाड़ी को भी अलग पहचान दिलाने का काम किया है।

इसी में एक रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान और वर्ल्ड क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में माने जाने वाले सुनील गावस्कर के नाम है। जो टेस्ट क्रिकेट में पहले ऐसे बल्लेबाज बने थे, जिन्होंने 3 बार 2 मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया। जिसे कर पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए बिल्कुल भी आसान काम नहीं माना जात है।

वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ कारनामा

लिटिल मास्टर के नाम से पहचाने जाने वाले सुनील गावस्कर ने पहली बार साल 1971 में वेस्टइंडीज के दौरे पर पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट मैच के दौरान मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने में कामयाब हुए थे। जिसमें उन्होंने पहली पारी में 124 और दूसरी पारी में 220 रन बनाए थे। वहीं इस पूरी सीरीज में गावस्कर के बल्ले से 154.80 के औसत से 774 रन देखने को मिले थे।

इसके बाद गावस्कर ने पाकिस्तान के खिलाफ साल 1978 में कराची टेस्ट मैच के दौरान दोनों ही पारियों में शतक लगाया, जिसमें पहली पारी में उनके बल्ले से 111 और दूसरी पारी में 137 रन देखने को मिले थे। इसके बाद तीसरी बार सर सुनील गावस्कर ने यह कारनामा वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 1978-79 में खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान कोलकाता टेस्ट मैच में किया और वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसा कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए थे।

गावस्कर के बाद सिर्फ 2 बल्लेबाज यह कारनामा कर सके

सुनील गावस्कर के बल्ले से निकले इस नायाब रिकॉर्ड की बराबरी वर्ल्ड क्रिकेट में 2 ही बल्लेबाज अभी तक करने में कामयाब हुए हैं। इसमें से एक पूर्व दिग्गज कप्तान और शानदार बल्लेबाज रिकी पोटिंग हैं। वहीं दूसरा नाम बाएं हाथ के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का शामिल है। इसके अलावा अभी तक वर्ल्ड क्रिकेट में कोई दूसरा खिलाड़ी यह कारनामा करने में कामयाब नहीं हो सका है।

close whatsapp