सुनील गावस्कर टीम इंडिया

World Cup 2023: “पांच बार के चैंपियन से हारना कोई शर्म की बात नहीं है”- हारी हुई टीम इंडिया का मनोबल बढ़ा रहे हैं सुनील गावस्कर

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली टीम इंडिया को हार।

Team India & Sunil Gavaskar (Photo Source: Getty Images)
Team India & Sunil Gavaskar (Photo Source: Getty Images)

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही भारतीय टीम के प्लेयर्स के साथ-साथ करोड़ो फैंस का भी दिल टूट गया। इस मुकाबले को लेकर टीम इंडिया के सभी दिग्गज खिलाड़ी अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अपनी राय रखी है।

सुनील गावस्कर ने अहमदाबाद में फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल तोड़ने वाली हार के बावजूद अपने सनसनीखेज प्रदर्शन से 2023 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन से फैंस को ख़ुशी प्रदान करने के लिए टीम इंडिया की प्रशंसा की।

रोहित शर्मा के नेतृत्व में, मेन इन ब्लू ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 10 जीत हासिल की। सभी को ऐसा लग रहा था कि भारत लगातार 11 जीत के साथ वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम करेगा। लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ और उन्हें फ़ाइनल में ही हार का सामना करना पड़ा। अभी भी 10 सालों से टीम इंडिया के लिए आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार जारी है।

टीम इंडिया को लेकर सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान

फाइनल मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए, गावस्कर ने हार की कड़वाहट को स्वीकार किया, लेकिन यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया जैसी चैंपियन टीम से हारना कोई शर्म की बात नहीं है। गावस्कर ने कहा कि, “इस बार कुछ चीजें जो उनके पक्ष में जा सकती थीं, जो नहीं हुईं, इसलिए यह ठीक है। इस तरह किस्मत आपके खिलाफ जा सकती है। लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि एक बेहतर टीम से हारना कोई शर्म की बात नहीं है। एक टीम जो उस दिन बेहतर थी, ठीक वैसे ही जैसे पहले मैच के दिन भारत बेहतर थी।”

गावस्कर ने आगे कहा कि, “पांच बार के चैंपियन से हारना कोई शर्म की बात नहीं है। वे जानते हैं कि फाइनल कैसे जीतना है। उन्होंने जो प्रयास किया है उस पर बहुत गर्व है, हमें उस खुशी पर बहुत गर्व है जो उन्होंने लाखों लोगों को दी है जो उनका अनुसरण कर रहे हैं।”

यह भी पढ़ें: फाइनल मैच हारने के बाद मोहम्मद शमी ने दिया बड़ा बयान

close whatsapp