सुनील गावस्कर ने बताया, इस बार विश्व कप क्यों जीतेगी भारतीय टीम - क्रिकट्रैकर हिंदी

सुनील गावस्कर ने बताया, इस बार विश्व कप क्यों जीतेगी भारतीय टीम

Sunil Gavaskar. (Photo by Pal Pillai/IDI via Getty Images)
Sunil Gavaskar. (Photo by Pal Pillai/IDI via Getty Images)

विश्व कप में भारत की भूमिका महत्वपूर्ण रहने वाली है। इस बार विश्व के तमाम दिग्गजों का मानना है कि यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो विश्व कप भारत तीसरी बार जीत कर ले जाएगा। वैसे तो इंग्लैंड के लिए भी यही कहा जा रहा है लेकिन उस टीम के साथ एक सवाल यह भी लगाया जा रहा है कि वह टीम तीन बार विश्व कप के पास तो पहुंच चुकी है लेकिन विश्व कप नहीं उठा पाई है जबकि भारत दो बार विश्व कप जीत चुका है।

इंग्लैंड को छोड़ दो वर्षों में किसी से भी नहीं हारी है भारतीय टीम

पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि इस बार भारतीय टीम विश्व कप जीत कर लाएगी। उन्होंने कहा कि मैं यह इसलिए नहीं कह रहा हूं कि मैं भारत में रहता हूं या भारतीय टीम का प्रशंसक हूं बल्कि वह आंकड़े कह रहे हैं जिनके लिए भारतीय टीम इसके लिये योग्य मानी जा रही है। 2017 में इंग्लैंड में खेली गई चैम्पियंस ट्राफी में पाकिस्तान के हाथों मिली हार के बाद टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है। इंग्लैंड में मिली हार एक अपवाद हो सकती है।

विदेशी दौरों में भी ऐतिहासिक रिकार्ड बनाये हैं

भारत ने उसके बाद से एशिया कप हो या वेस्ट इंडीज का भारत दौरा हो, या भारतीय टीम का आस्ट्रेलिया,न्यूजीलैंड का दौरा हो या इससे पूर्व दक्षिण अफ्रीका का दौरा रहा हो। भारतीय टीम इन सभी दौरों में सफल रही हो। रहीं बात इंग्लैंड की तो वहां से मिली हार से भारतीय टीम ने सबक ले लिया है और इस बार वहां पर बहुत अधिक अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहेगी। इसलिए भारतीय टीम विश्व कप की हकदार है।

शत-प्रतिशत क्यों जीतेगी भारतीय टीम कप

सुनील गावस्कर ने एक मीडिया हाउस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते हुए कहा कि भारत इस बार 100 प्रतिशत विश्व कप जीतेगा। उन्होंने इस बार भारत की भिड़ंत इंग्लैंड से संभावित है। फाइनल में इंग्लैंड को हराना भारत के लिए कोई मुश्किल भरा काम नहीं होगा क्योंकि इस समय भारतीय टीम का मोराल बहुत हाई है और वह किसी को भी परास्त करने की क्षमता रखती है।

महेन्द्र सिंह धोनी कर सकते हैं चमत्कार

सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम की सबसे खास बात पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह की मौजूदगी को बताया है। उन्होंने कहा कि विश्व कप में कप्तान विराट कोहली और महेन्द्र सिंह धोनी की केमिस्ट्री गजब का रंग दिखाएगी।साथ ही उन्होंने कहा कि इस समय भारतीय टीम के खिलाड़ी गजब का प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें दुनिया की कोई टीम खिताब जीतने से नहीं रोक सकती।

close whatsapp