शेन वार्न के बाद गावस्कर ने कहा, इस खिलाड़ी से विश्व कप में कराया जाए ओपन - क्रिकट्रैकर हिंदी

शेन वार्न के बाद गावस्कर ने कहा, इस खिलाड़ी से विश्व कप में कराया जाए ओपन

Batting at Sydney Australia.

विश्व कप के लिए भारतीय टीम को हर तरह से मजबूत करने की कोशिशें की जा रहीं हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, टीम मैनेजमेंट और पूर्व क्रिकेटर अपनी-अपनी ओर से यह कोशिश कर रहे हैं कि टीम पूरी तरह से लीकप्रूफ बने ताकि अगला विश्व कप भारत में ही आए। हाल ही में विश्व के टॉप स्पिनर और आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेनवार्न ने विश्व कप के लिए भारतीय टीम की ओपनिंग विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से कराने की राय दी है।

भारतीय टीम को होगा बहुत फायदा

शेन वार्न की इस राय का समर्थन करते हुए भारत के महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी कहा कि ऋषभ पंत से विश्व कप में ओपनिंग कराई जाए। सुनील गावस्कर ने कहा कि भारत रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत को ओपनिंग कराने की कोशिश कर सकता है। इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि हां, क्यों नहीं , यदि आप ऋषभ पंत के साथ ओपन करते हैं, यह आपके लिए ओपनिंग करने के लिए तीसरा अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। यदि वह टॉप आर्डर में अच्छा खेलता है तो दूसरा व्यक्ति मिडिल आर्डर में खेल सकता है। उनका इशारा शिखर धवन की ओर था।

रोहित शर्मा की जोड़ी अच्छी है लेकिन…

वर्तमान समय में शिखर धवन और रोहित शर्मा की भारत की सलामी जोड़ी अच्छा खासा प्रदर्शन कर रही है। आस्ट्रेलिया के महान स्पिनर ने पहली बार इस बारे में अपनी राय दी थी। शेन वार्न ने कहा कि मैं यह क्यों नहीं देख सकता कि ऋषभ पंत बल्लेबाज के रूप में क्यों नहीं खेल सकते। वह अच्छा बल्लेबाज है।

इस प्रयोग से विपक्षी टीमों को चौंका सकता है भारत

रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कराई जा सकती है। मैं यह जानता हूं कि शिखर धवन बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन ऋषभ पंत रोहित शर्मा के साथ ओपन करते हैं तो यह भारत के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। इसे एक्स फैक्टर के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिये। ऐसा प्रयोग करके आप विपक्षी टीमों को चौंका भी सकते हैं।

आस्ट्रेलिया के साथ होने वाली सीरीज में किया जा सकता है प्रयोग

ऋषभ पंत को टॉप आर्डर में लाया जा सकता है। एक-दो मैचों में प्रयोग के तौर पर इसे आजमाया जा सकता है और इससे यह पता चल जाएगा कि वह किस तरह का प्रदर्शन कर रहा है। आस्ट्रेलिया के साथ होने वाली वनडे मैचों की सीरीज में यह प्रयोग किया जा सकता है। इसके बाद विश्व कप के बारे में फैसला लिया जा सकता है।

धवन को कोई और भूमिका दी जा सकती है। लेकिन मैं यह वास्तव में देख रहा हूं कि भारत के खिलाड़ी भिन्न-भिन्न भूमिका निभा सकते हैं। पंत बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। इसलिए दाएं और बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाजों का कॉम्बीनेशन अच्छा साबित होगा।

close whatsapp