सुनील गावस्कर क्या टीम इंडिया को डराने का काम कर रहे हैं? - क्रिकट्रैकर हिंदी

सुनील गावस्कर क्या टीम इंडिया को डराने का काम कर रहे हैं?

अफगानिस्तान की टीम काफी खतरनाक है अभी- गावस्कर।

Sunil Gavaskar. (Photo Source: BBC Cricket)
Sunil Gavaskar. (Photo Source: BBC Cricket)

आज टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपना तीसरा मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी, लेकिन उससे पहले पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर भारतीय टीम को चेतावनी दे रहे हैं। जहां लिटिल मास्टर की ये चेतावनी अफगान टीम को लेकर है, साथ ही गावस्कर ने बयान देते हुए टीम इंडिया को अफगान खिलाड़ियों के खिलाफ चौकन्ना रहने को कहा है।

सुनील गावस्कर ने दी टीम इंडिया को चेतावनी

इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में अफगान टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है, जहां टीम ने 3 मैचों में से 2 में जीत अपने नाम की है और फिलहाल टीम अंक तालिका में दूसरे नंबर पर बनी हुई है। साथ ही अफगानिस्तान की टीम बड़े उलटफेर के लिए भी जानी जाती है, बस इसे देखते हुए सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को आज होने वाल मैच से पहले बड़ी चेतावनी दी है।

*अफगानिस्तान की टीम काफी खतरनाक है अभी- गावस्कर।
*गावस्कर के मुताबिक अफगान टीम के खिलाड़ी बिना किसी डर के बल्ला चलाते हैं।
*अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज कर सकते हैं टीम इंडिया को परेशान- लिटिल मास्टर।
*राशिद खान को खेलना काफी मुश्किल होगा- सुनील।

क्या टीम इंडिया सेमीफाइनल में जगह बना सकती है?

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हारकर टीम इंडिया का काफी नुकसान हो चुका है और टीम के लिए सेमीफाइनल की उम्मीद काफी कम हो गई है। ऐसे में टीम इंडिया को अफगानिस्तान, नामीबिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी, साथ ही टीम इंडिया को ये भी उम्मीद करनी होगी कि अफगान टीम न्यूजीलैंड को हरा दे। अगर ये सब होता है तो ही टीम इंडिया सेमीफाइनल में जा सकती है, वहीं आज के मैच में एक बार फिर टीम इंडिया में कुछ अहम बदलाव हो सकते हैं। पिछली बार ईशान किशन और शार्दुल ठाकुर को मौका मिला था, ऐसे में आज और बदलाव होने की उम्मीद की जा रही है।

close whatsapp