हाल ही में दोहरा शतक लगाने वाले ईशान किशन और शुभमन गिल को सुनील गावस्कर ने दी कड़ी शब्दों में चेतावनी - क्रिकट्रैकर हिंदी

हाल ही में दोहरा शतक लगाने वाले ईशान किशन और शुभमन गिल को सुनील गावस्कर ने दी कड़ी शब्दों में चेतावनी

इशान किशन और शुभमन गिल हाल में ही दोहरा शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल हुए है।

Ishan Kishan, Sunil Gavaskar and Shubman Gill (Image Credit- Twitter)
Ishan Kishan, Sunil Gavaskar and Shubman Gill (Image Credit- Twitter)

भारतीय टीम के दो युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और इशान किशन ने हाल में ही वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया है। गिल ने अपना दोहरा शतक न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया तो किशन ने ये कारनामा बांग्लादेश के खिलाफ किया था। बता दें कि किशन वनडे क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक मारने वाले खिलाड़ी भी है।

दोनों ही खिलाड़ी इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा के साथ शामिल हो गए है। बता दें कि दोनों ही खिलाड़ी एक ओपनर बल्लेबाज हैं, लेकिन टीम इंडिया मैनेजमेंट किशन की जगह गिल को ज्यादा मौके दे रही है।

तो वहीं इशान किशन और शुभमन गिल को लेकर भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है। गावस्कर ने कहा है कि वे दोनों ही 20 की शुरुआती उम्र में है और जैसा राजेश चौहान, लक्ष्मीपति बालाजी, करूण नायर व एसएस दास के साथ हुआ वैसा शायद इन दोनों के साथ ना हो। बता दें कि इन खिलाड़िओं को अपने करियर के शुरुआती दौर में काफी प्रसिद्धि मिली थी, लेकिन अचानक से ही इन खिलाड़ियों के करियर पर विराम लग गया था।

गिल और किशन को लेकर गावस्कर ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि मिड डे में अपने लिखे एक काॅलम के अनुसार सुनील गावस्कर ने कहा, पिछले एक महीने में, वनडे इंटरनेशनल मैचों में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा दो दोहरे शतक लगाए गए हैं। दोनों ही युवाओं द्वारा आत्मविश्वास से भरी पारियां खेली गई और उनके आगे एक बड़ा भविष्य है। वे अपने शुरुआती 20 की उम्र में है।

गावस्कर ने आगे कहा, अब ये उनपर है कि वे आगे कैसे बढ़ते हैं और अपने भविष्य के बारे में क्या सोचते हैं। अब क्या वे इन शानदार पारियों के बाद अपना सिर और पैर जमीन पर रखेंगे या वे अतिआत्मविश्वासी बन बहक जाएंगे और उन्हें लगता है कि उन्हें बस पर क्रीज पर आना और रन अपने आप बनते जाएंगे।

close whatsapp