"जानबूझकर सुनील नारायण को टारगेट किया था" रोवमेन पॉवेल ने बताया क्रीज पर बटलर से क्या बात हुई

“जानबूझकर सुनील नारायण को टारगेट किया था” रोवमेन पॉवेल ने बताया मैच के दौरान बटलर से क्या बात हुई

रोवमेन पॉवेल ने बटलर के साथ केवल 27 गेंदों पर 57 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।

ROVMAN POWELL AND BUTTLER (Photo Source X) (Photo Source: Twitter)
ROVMAN POWELL AND BUTTLER (Photo Source X) (Photo Source: Twitter)

16 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शानदार मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच में खेला गया। इस मुकाबले में जोस बटलर के शतक की बदौलत राजस्थान ने KKR को 2 विकेट से हराया।

अंत तक नाबाद रहे बटलर ने राजस्थान को नामुमकिन सी दिखने वाली जीत दिला दी। बटलर ने 6 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 60 गेंदों पर नाबाद 107 रन बनाए और टीम को जीत दिलाकर नाबाद लौटे।

रोवमेन पॉवेल की बल्लेबाजी रही बेहद अहम

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अच्छी लय में दिख रहे यशस्वी जायसवाल 19 रन बनाकर आउट हुए। संजू सैमसन भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 12 रन बनाकर आउट हो गए। रियान पराग ने बटलर के साथ अच्छी साझेदारी बनाने की कोशिश की लेकिन वह 34 रन बनाकर हर्षित राणा की गेंद पर आउट हुए। ध्रुव जुरेल (2), अश्विन (8) जल्दी आउट हो गए।

शिमरोन हेटमायर को चक्रवर्ती ने गोल्डन डक पर आउट कर राजस्थान को बड़ा झटका दिया था। इसके बाद आए रोवमन पॉवेल ने शानदार पारी खेली और बटलर पर से रनों का बोझ कम कर दिया। पॉवेल ने 13 गेंदों पर 3 छक्कों और 1 चौके की मदद से 26 रन बनाए थे।

सुनील नारायण को जानबूझकर बनाया था निशाना

पॉवेल ने बटलर के साथ केवल 27 गेंदों पर 57 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की, जब बटलर को बड़े शॉट लगाने में कठिनाई हो रही थी। पॉवेल ने कहा कि उन्होंने अपने साथी से कहा था वह चिंता न करें क्योंकि वह बड़े शॉट लगाएंगे और अगर पॉवेल आउट हो जाते हैं तो बटलर आराम से मैच खत्म कर सकते हैं।

जब आखिरी चार ओवर में 62 रन चाहिए थे, तो केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपने स्पेल का आखिरी ओवर फेंकने के लिए सुनील नारायण को लाया। उन्होंने इस ओवर से पहले फेंके गए तीन ओवरों में सिर्फ 14 रन दिए थे और एक विकेट लिया था। पॉवेल ने बटलर की जगह कमान संभाली और एक चौका और उसके बाद उन्हें दो गगनचुंबी छक्के लगाए। हालांकि, उन्होंने अपनी पांचवीं गेंद पर पॉवेल को आउट किया लेकिन तब तक वह राजस्थान की पारी को जरूरी गति दे चुके थे।

सुनील नारायण को अटैक करने के प्लान पर पॉवेल की सोच यह थी की वह चाहते थे की RR के बाकी बल्लेबाजों को मनोबल मिले की अगर वह शॉट लगा सकते हैं तो कोई भी लगा सकता है। पॉवेल ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा-

“टी20 क्रिकेट में, बहुत से लोगों को प्रभावशाली पारियां खेलने का श्रेय नहीं मिलता है। बहुत सारी तकनीक मौजूद है जो लोगों द्वारा खेली जाने वाली पारी के बारे में डेटा देती है, लेकिन उस इम्पैकट को समझने के लिए बहुत अधिक डेटा और तकनीक मौजूद नहीं है। मैंने सुनील को अटैक करके यह कोशिश की है। मैंने अपने मुख्य गेंदबाज और लोगों को यह विश्वास दिलाया कि अगर सुनील रन बना सकता है, तो कोई भी रन बना सकता है।”

“मैं वहां जोस के साथ था और मैंने उससे कहा, आप थोड़ा आराम करो। मैं कुछ छक्के मारने की कोशिश करूंगा। क्योंकि वह गेंद को हिट करने की कोशिश कर रहा था लेकिन उससे कनेक्ट नहीं हो रहा था। इसलिए, मैंने छक्के मारने की कोशिश की और अगर मैं आउट हो गया, तो आप बड़े छक्के लगाने की कोशिश का जिम्मा ले लीजिएगा।”

close whatsapp