IPL 2023 से पहले सुनील नारायण ने क्वींस पार्क क्रिकेट क्लब में अपनी घातक गेंदबाजी से विरोधी टीम को किया पस्त - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023 से पहले सुनील नारायण ने क्वींस पार्क क्रिकेट क्लब में अपनी घातक गेंदबाजी से विरोधी टीम को किया पस्त

सुनील नारायण ने क्वींस पार्क क्रिकेट क्लब 1 की ओर से खेला और क्लार्क रोड यूनाइटेड की बल्लेबाजी को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया।

Sunil Narine. (Photo Source: Twitter/Indian Premier League)
Sunil Narine. (Photo Source: Twitter/Indian Premier League)

31 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत होने वाली है लेकिन इस बेहतरीन टूर्नामेंट से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के अनुभवी स्पिनर सुनील नारायण ने अभी से ही बल्लेबाजों को अपनी शानदार गेंदबाजी से परेशान करना शुरू कर दिया है। बता दें, कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से जुड़ने से पहले उन्होंने टी&टी क्रिकेट बोर्ड प्रीमीयरशिप डिविजन 1 का मुकाबला खेला और इसमें बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी से परेशान कर दिया।

सुनील नारायण ने क्वींस पार्क क्रिकेट क्लब 1 की ओर से खेला और क्लार्क रोड यूनाइटेड की बल्लेबाजी को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया। यह मैच क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ़ स्पेन में खेला गया था। इस अनुभवी स्पिनर ने इससे पहले 4 बार लगातार पांच विकेट हॉल झटका था और तीन मुकाबलों में 31 विकेट अपने नाम किए थे।

सुनील नारायण ने 7 विकेट झटके और 7 मेडन ओवर फेकें। उनकी इस करिश्माई गेंदबाजी को देख सब हैरान रह गए। सुनील नारायण की गेंदबाजी की वजह से विरोधी टीम 24 ओवर में 76 रन ही बना पाई। बता दें, सुनील नारायण की टीम ने अपनी पहली पारी को 3 विकेट पर 268 रन पर घोषित कर दिया था। अब सुनील नारायण अपने इसी प्रदर्शन को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में भी जारी रखना चाहेंगे।

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एक बार फिर से सुनील नारायण बेहतरीन गेंदबाजी करने को देखेंगे

कोलकाता नाइट राइडर्स इस समय अपने कप्तान श्रेयस अय्यर के चोट से उभरने का बेसब्री से इंतजार कर रही है। श्रेयस अय्यर इस समय पूरी तरह से फिट नहीं हुए है और उनका आगामी सत्र में खेलना काफी मुश्किल लग रहा है। फिलहाल सुनील नारायण का फॉर्म कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल में सुनील नारायण के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत कोमिला विक्टोरियंस ने सिलहट स्ट्राइकर्स को जबरदस्त मात दी थी।

सुनील नारायण का ILT20 का पहला सत्र इतना अच्छा नहीं किया था। उनकी टीम अबू धाबी नाइट राइडर्स ने इस पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ एक ही मैच में जीत दर्ज की थी। हालांकि अब आगामी सत्र में वो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को देखेंगे।

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए यह रही कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम

श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, टिम सउदी, उमेश यादव, आंद्रे रसल, वेंकटेश अय्यर, सुनील नारायण, अनुकूल रॉय, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्युसन, रहमानुल्लाह गुरबाज, हर्षित राणा, एन जगदीसन, वैभव अरोड़ा, शाकिब अल हसन, डेविड वीसे, मनदीप सिंह, लिटन दास, कुलवंत खेजोरोलिया, सुयश शर्मा।

close whatsapp