क्या सुनील नारायण खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2024? वेस्टइंडीज के कप्तान की बातें सुनकर चौंक जाएंगे आप

क्या सुनील नारायण खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2024? वेस्टइंडीज के कप्तान की बातें सुनकर चौंक जाएंगे आप

रोवमेन पॉवेल चाहते हैं की सुनील आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज टीम के लिए फिरसे खेले।

Sunil Narine (Photo Source X/Twitter)
Sunil Narine (Photo Source X/Twitter)

वेस्टइंडीज कप्तान रोवमेन पॉवेल ने कहा है कि वह लगभग एक साल से सुनील नारायण (Sunil Narine) के पीछे पड़े हैं की वह T20 World Cup 2024 के लिए टीम में शामिल हो जाए। लेकिन उन्होंने बताया कि सुनील किसी की बात नहीं मान रहे हैं और टीम में आने से इनकार कर रहे हैं। सुनील नारायण इस साल आईपीएल में धमाल मचा रहे हैं। सुनील नारायण ने बल्ले और गेंद दोनों से अविश्वसनीय प्रयास किया है और KKR के लिए इस सीजन में मैच विनर बनकर आए हैं। 

KKR ने 16 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला किया था जिसमें, सुनील नारायण ने टीम के लिए 109 रन बनाए और दो विकेट लिए। हालांकि, जोस बटलर की पारी की वजह से कोलकाता को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन सुनील नारायण की पारी की तारीफ हर जगह हो रही है। लोग चाहते हैं की वह इस साल टी 20 वर्ल्ड कप 2024 में खेले ताकि वेस्टइंडीज की टीम और मजबूत हो सके। 

Sunil Narine चाहते हैं की वह वर्ल्ड कप खेले?

सुनील नारायण ने इसी साल की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। सुनील ने पिछले गेम के बाद सैमुअल बद्री से कहा था कि वह घर से बैठकर वर्ल्ड कप देखेंगे लेकिन राजस्थान के खिलाफ शानदार पारी के बाद शायद उनका रुख थोड़ा बदल गया है। ऐसे में वेस्टइंडीज के टी20 कप्तान पॉवेल (जो आईपीएल में राजस्थान का हिस्सा हैं) से पूछा गया कि क्या उन्होंने वापसी के बारे में सुनील से बात की है।

पॉवेल ने कहा कि वह काफी समय से सुनील से बात कर रहे हैं, और इसके साथ ही वह कायरन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो और निकोलस पूरन से उन्हें समझाने और उनका मन बदलने में मदद करने के लिए आग्रह किया है। पॉवेल ने कहा-

“पिछले 12 महीनों से, मैं उसके (नारायण के) कानों में फुसफुसा रहा हूं; उसने हर किसी को न कहा है। मैंने पोलार्ड, ब्रावो और पूरन से उसे मनाने के लिए बोला है, उम्मीद है, की टीम के चयन से पहले वो उसे मना ले।”

close whatsapp