5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन
दामाद केएल राहुल की शानदार पारी देख, ससुर सुनील शेट्टी का दिल हुआ गार्डन-गार्डन
पाकिस्तान के खिलाफ केएल राहुल ने बनाए थे नाबाद 111 रन।
अद्यतन - सितम्बर 12, 2023 4:51 अपराह्न

एशिया कप के सुपर-4 में टीम इंडिया पाकिस्तान को हराकर उत्साह से लबरेज हैं, वहीं टीम की इस जीत में केएल राहुल का भी बड़ा हाथ था। साथ ही राहुल के कमबैक पर उनकी ये पारी देख उनके घरवालों की खुशी भी एक अलग ही लेवल पर है, केएल की वाइफ से लेकर उनके ससुर साहब ने सोशल मीडिया पर खास पोस्ट शेयर किए हैं।
ग्राउंड स्टाफ के लिए काफी कुछ लिखा
दूसरी ओर इंडिया-पाकिस्तान मैच में बारिश ने कई बार खेल में खलल डाला था, लेकिन ग्राउंड स्टाफ की लगातार मेहनत से ये मैच पूरा हो पाया। वहीं मैच खत्म होने के बाद केएल राहुल ने ग्राउंड स्टाफ के लिए एक स्पेशल इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की, जिसमें उन्होंने तस्वीर के साथ काफी कुछ लिखा था और ये इंस्टा स्टोरी अब वायरल भी हो रही है।
ससुर सुनील शेट्टी लगातार देख रहे थे केएल राहुल की बल्लेबाजी
*पाकिस्तान के खिलाफ केएल राहुल ने बनाए थे नाबाद 111 रन।
*राहुल की पारी देख उनके ससुर सुनील शेट्टी ने पोस्ट किया था शेयर।
*सुनील शेट्टी ने केएल की तस्वीर शेयर कर लिखा था खास संदेश।
*अपने ससुर के इस पोस्ट पर खुद केएल ने भी किया है कमेंट।
केएल राहुल के लिए खास पोस्ट शेयर किया है सुनील शेट्टी ने
एक नजर ग्राउंड स्टाफ के लिए पोस्ट की गई इंस्टा स्टोरी पर भी
श्रीलंका के खिलाफ जारी है मुकाबला
वहीं एशिया कप 2023 में आज टीम इंडिया सुपर-4 में श्रीलंका के खिलाफ अपना मुकाबला खेल रही है, जहां इस मुकाबले में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है। खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 100 रनों का स्कोर पार कर लिया है, साथ ही टीम के 3 विकेट भी गिर गए हैं। टीम की तरफ से रोहित शर्मा ने एक बार फिर से अर्धशतक लगाया है, तो गिल और विराट इस मैच में जल्दी आउट हो गए। आज के मुकाबले में भी श्रेयस अय्यर अंतिम 11 का हिस्सा नहीं हैं, तो टीम के लिए चिंता का विषय है।
यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो