डेविड वार्नर को लेकर भी सनराइजर्स हैयदराबाद ने बताया अपना स्टैंड
अद्यतन - मार्च 26, 2018 7:19 अपराह्न

ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम इस समय जिस तरह के विवाद से गुजर रही है उस कारण उसे बेहद शर्मिंदा होना पड़ रहा है. अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान बॉल टेम्परिंग की घटना में कैमरून बेनक्रॉफ्ट के साथ कप्तान स्टीव स्मिथ के शामिल होने की वजह से उन्हें इस खेल की गरिमा को चोट पहुँचाने के लिए कड़ी आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है, इसमें टीम के डेविड वार्नर का भी पूरा हाथ था जिसके बाद उनको लेकर भी काफी उँगलियाँ उठी.
इस वजह से आईपीएल में राजस्थान टीम की कप्तानी करने वाले स्टीव स्मिथ ने आज दोपहर को अपने कप्तानी के पद से इस्तीफा दे दिया है और अब उनकी जगह पर इस टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे को इस सीजन के लिए सौपं दी गयीं है.
वार्नर पर भी लटक रही तलवार
स्टीव स्मिथ के आईपीएल में कप्तानी का पद छोड़ने के बाद अब सनराइजर्स हैयदराबाद टीम की कप्तानी करने वाले डेविड वार्नर को लेकर भी काफी संशय की स्थिति बनी हुयीं है और इसको लेकर सनराइजर्स टीम ने अपना पक्ष रखते हुए साफ कर दिया है कि वह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के निर्णय का इंतजार कर रहे है कि वह वार्नर को लेकर क्या फैसला सुनाते है जिसके बाद ही वह अपनी तरफ से कुछ कहेंगे.
इस बारे में स्कार्ल डॉट इन कि खबर के अनुसार पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने जो सनराइजर्स हैयदराबाद टीम के मेंटर का रोल भी निभा रहे है उन्होंने इस बारे में अपनी टीम का बयान रखा है.
ये काफी जल्दी होगा
वीवीएस लक्ष्मण ने अपने इस बयान में कहा कि “ये काफी जल्दी होगा यदि हम इस बारे में कोई भी निर्णय लेते है हमें इसके लिए कुछ समय का इंतज़ार करना होगा क्योकिं इस घटना को हुए अभी सिर्फ 2 दिन ही बीते है हमें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के निर्णय का इंतजार करना होगा. हमारे पास अभी इस ममाले की काफी कम जानकारी है तो जैसे ही हमें इसके बारे में आगे अधिक जानकारी मिलेगी हम उसी अनुसार चर्चा करके आगे का निर्णय लेंगे. यदि सिर्फ वार्नर की बात करें तो वह टीम के काफी अच्छे लीडर रहे है हमारे लिए.”