IPL Auction 2023: SRH के पास काफी पैसा है लेकिन उन्हें इसे समझदारी से खर्च करना होगा- आकाश चोपड़ा - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL Auction 2023: SRH के पास काफी पैसा है लेकिन उन्हें इसे समझदारी से खर्च करना होगा- आकाश चोपड़ा

हैदराबाद के पास नीलामी में खर्च करने के लिए 42.25 करोड़ रुपए हैं। 

Sunrisers Hyderabad and Aakash Chopra (Image Credit- Twitter)
Sunrisers Hyderabad and Aakash Chopra (Image Credit- Twitter)

पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2023 के लिए 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाली नीलामी से पहले सनराइजर्स हैदराबाद को अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि ऑक्शन में उन्हें पैसा सोच समझकर खर्च करना होगा। बता दें कि टीम ने केन विलियमसन को रिलीज कर दिया है और अभी तक अपने नए कप्तान के नाम की घोषणा नहीं की है।

गौरतलब है कि साल 2016 की चैंपियन टीम के पास आईपीएल 2023 नीलामी के लिए सबसे ज्यादा 42.25 करोड़ रुपए का पर्स बचा हुआ है। इसके अलावा बता दें कि हैदराबाद को अपनी टीम में 13 और खिलाड़ी शामिल करने हैं जिसमें से 4 स्लाॅट विदेशी खिलाड़ियों के लिए रिजर्व हैं।

साथ ही वह इस नीलामी में विश्व के कुछ शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ियों जैसे बेन स्टोक्स, सैम करन और कैमरन ग्रीन को अपनी ओर करने को देखेगी। लेकिन नीलामी से पहले आकाश चोपड़ा ने फ्रेंचाइजी को अहम सलाह दे डाली है।

चोपड़ा की हैदराबाद को अहम सलाह

बता दें कि अपने चैनल पर अपलोड एक वीडियो में आकाश चोपड़ा सनराइजर्स हैदराबाद को अहम सलाह देते हुए नजर आए हैं। आकाश ने कहा, हैदराबाद का ध्यान अब बेन स्टोक्स और कैमरन ग्रीन दोनों को अपनी टीम में शामिल करने पर होना चाहिए।

अगर हैदराबाद कैमरन ग्रीन को नहीं खरीद पाती है तो वह सैम करन के लिए बड़ी बोली लगा सकते हैं। हालांकि उनके पास काफी पैसा है लेकिन उन्हें इसे समझदारी से खर्च करने की जरूरत होगी नहीं तो कोई फायदा नहीं होगा।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा, जबसे उन्होंने राशिद खान को टीम से रिलीज किया है तबसे उन्हें स्पिनरों की समस्या हो गई है। इस बात को ध्यान में रखते हुए वे सिकंदर रजा व अमित मिश्रा और पीयूष चावला जैसे भारतीय विकल्पों के लिए जा सकते हैं।

हैदराबाद द्वारा रिटेन किए हुए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट- 

राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, मार्को यांन्सिन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन, कार्तिक त्यागी और फजलहक फारूकी।

close whatsapp