ODI World Cup में नंबर-3 पर सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
पाकिस्तान जैसे ही एशिया कप से हुई बाहर, टीम का सबसे बड़ा फैन एयरपोर्ट पर जोर-जोर से रोने लगा
पाकिस्तान टीम का एशिया कप 2023 में सफर हुआ खत्म।
अद्यतन - सितम्बर 15, 2023 1:34 अपराह्न

एशिया कप 2023 में कल पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला गया था, आखिरी ओवर की आखिरी गेंद तक गए इस मैच को लंका टीम ने अपने नाम किया था। जिसके बाद श्रीलंका टीम एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई और पाकिस्तान का सफर खत्म हो गया, वहीं अब पाक टीम के सबसे बड़े फैन का वीडियो वायरल हो रहा है।
17 तारीख को होगा एशिया कप 2023 का फाइनल
वहीं एशिया कप 2023 की दोनों फाइनल टीमें मिल गई हैं, जहां टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। ये फाइनल मैच 17 तारीख को खेला जाएगा, इससे पहले साल 2022 का एशिया कप भी श्रीलंका ने अपने नाम किया था और वो एशिया कप टी-20 प्रारूप में खेला गया था साथ ही उस समय श्रीलंका देश के हालात काफी खराब भी थे।
पाकिस्तान टीम के सबसे बड़े फैन का हुआ बहुत बुरा हाल
*पाकिस्तान टीम का एशिया कप 2023 में सफर हुआ खत्म।
*जिसके बाद टीम के सबसे बड़े Momin Saqib का वीडियो हुआ वायरल।
*वीडियो में Momin Saqib ने बाकी फैन्स को टीम का साथ देने के लिए बोला।
*पाकिस्तान टीम की तारीफ करते हुए इमोशनल भी हुआ Momin Saqib
एक नजर Momin Saqib के उस वायरल हुए वीडियो पर
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हुए मैच का स्कोर कार्ड
आज खेला जाएगा सुपर-4 का आखिरी मैच
एशिया कप 2023 में आज सुपर-4 का आखिरी मैच खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया का सामना बांग्लादेश से होगा। लेकिन इस मैच में बारिश के आसार बताए जा रहे हैं, इससे पहले कई बार एशिया कप 2023 के मुकाबले बारिश के कारण काफी ज्यादा प्रभावित हुए हैं। कल पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले गए रोमांचक मैच में भी बारिश ने कई बार खलल डाला था, जिसके बाद ये मैच 42-42 ओवर का खेला गया था। वहीं इंडिया और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज के मैच को बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था और उस मैच में सिर्फ टीम इंडिया की ही बल्लेबाजी आई थी।
यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो