राहुल तेवतिया ने खेली मैच विनिंग पारी और गुजरात टाइटंस को दिलाई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 6 विकेट से जीत - क्रिकट्रैकर हिंदी

राहुल तेवतिया ने खेली मैच विनिंग पारी और गुजरात टाइटंस को दिलाई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 6 विकेट से जीत

राहुल तेवतिया ने गुजरात टाइटंस के लिए बल्ले से मैच विनिंग पारी खेली।

Rahul Tewatia. (Photo Source: IPL/BCCI)
Rahul Tewatia. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का 43वां मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच में खेला गया। जिसमें गुजरात टाइटंस की टीम ने अपना विजयी रथ जारी रखते हुए मैच को 6 विकेट से अपने नाम करने के साथ इस सीजन में 8वीं जीत दर्ज की। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम को RCB ने 171 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे उन्होंने 19.3 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

कोहली और रजत पाटीदार ने खेली अहम पारी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद पारी की शुरुआत करने उतरे विराट कोहली और फाफ टीम को अच्छी शुरुआत देने में कामयाब नहीं हो सके जिसमें डु प्लेसिस बिना खाता खोले ही प्रदीप सांगवान की गेंद पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कोहली ने रजत पाटीदार के साथ मिलकर पहले 6 ओवर में टीम को कोई और झटका नहीं लगने दिया और स्कोर को 43 रनों तक पहुंचा दिया।

जिसके बाद दोनों ने तेजी के साथ रन बनाने का जिम्मा संभालते हुए दोनों ने अपने अर्धशतक पूरे किए। RCB की टीम को इस मैच में दूसरा झटका 110 के स्कोर पर रजत पाटीदार के रूप में लगा जो 52 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। वहीं इसके बाद इस सीजन में अपनी पहली अर्धशतकीय पारी खेलने वाले विराट कोहली भी 58 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद RCB की टीम इस मुकाबले में 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाने में कामयाब हुई। गुजरात टाइटंस की तरफ से गेंदबाजी में प्रदीप सांगवान ने 2 जबकि शमी, अल्जारी जोसेफ, राशिद खान और लॉकी फर्ग्युसन ने 1-1 विकेट हासिल किया।

डेविड मिलर और राहुल तेवतिया की जोड़ी ने आसान की जीत की राह

171 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 51 रनों की अहम साझेदारी करते हुए टीम को बेहतर शुरुआत देने का काम किया। लेकिन रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल के पवेलियन लौटने से टीम पर अचानक दबाव आ गया। जिसके बाद कप्तान हार्दिक भी सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए वहीं साई सुदर्शन 20 रन बनाकर जब आउट हुए तो गुजरात मुश्किल में दिखने लगी।

लेकिन यहां से डेविड मिलर और राहुल तेवतिया की जोड़ी ने ना सिर्फ तेजी के साथ रन बनाए बल्कि RCB के गेंदबाजों को किसी तरह से वापसी का कोई मौका नहीं दिया। जिसके बाद मिलर ने नाबाद 39 और तेवतिया ने नाबाद 43 रनों की पारी खेलते हुए टीम को इस मुकाबले में 6 विकेट से जीत दिलाकर वापस लौटे।

यहां पर देखिए गुजरात टाइटंस टीम की जीत पर सोशल मीडिया पर सभी ने दी क्या प्रतिक्रिया:

https://twitter.com/_paras25_/status/1520399585583112193?s=20&t=sQxvxYHWlRhZH661V2Pdcw

close whatsapp