'चुनावी अभियान के दौरान सभी सुपरस्टार...': पश्चिम बंगाल की जनता से यूसुफ पठान ने किया खास वादा - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘चुनावी अभियान के दौरान सभी सुपरस्टार…’: पश्चिम बंगाल की जनता से यूसुफ पठान ने किया खास वादा

यूसुफ पठान राजनीति के दंगल में प्रवेश कर लोगों की सेवा करना चाहते हैं।

Yusuf Pathan. (Image Source: X)
Yusuf Pathan. (Image Source: X)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) राजनीति के मैदान में एक नई पारी की शुरुआत के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। भारत के पूर्व वर्ल्ड कप विजेता क्रिकेटर पठान पश्चिम बंगाल की बहरामपुर सीट से तृणमूल कांग्रेस (TMC) के टिकट पर आगामी लोकसभा चुनाव में मैदान में उतरने जा रहे हैं।

बहरामपुर सीट पर वर्षों से कब्जा किए हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) को मैदान में उतारने के TMC के फैसले ने राज्य में हलचल पैदा कर दी है। यूसुफ पठान का राजनीतिक डेब्यू TMC के लिए एक बहुत बड़ा जुआ है, क्योंकि उनका मुकाबला भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) से पांच बार के सांसद अधीर रंजन चौधरी से होगा।

क्या अधीर रंजन चौधरी को पछाड़ पाएंगे Yusuf Pathan

आपको बता दें, अधीर रंजन चौधरी को साल 1999 से बरहामपुर निर्वाचन क्षेत्र में कोई नहीं हरा पाया है, और अब यह कांग्रेस का गढ़ बन गया है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए यूसुफ पठान के दमदार प्रदर्शन के चलते पश्चिम बंगाल में उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोविंग हैं।

अब यूसुफ पठान अपनी क्रिकेट के खेल में प्रसिद्धि का उपयोग करते हुए राजनीति के दंगल में प्रवेश कर लोगों की सेवा करना चाहते हैं। आपको बता दें, होली के त्योहार के अवसर पर उन्हें उनके निर्वाचन क्षेत्र की हालिया यात्रा के दौरान जनता का काफी प्यार मिला।

‘सभी क्रिकेट सुपरस्टार्स इस अभियान में शामिल होंगे’

यूसुफ पठान ने आनंदबाजार पत्रिका ने हवाले से कहा, “चूंकि मैं यहां हूं, मैं जिन सभी क्रिकेट सुपरस्टार्स को जानता हूं…फैंस उन लोगों को यहां देखने के लिए उत्सुक रहते हैं, वे यहां आएंगे। मैं आम मतदाताओं को उन्हें देखने और उनसे बात करने की व्यवस्था करूंगा। इरफान (पठान) फिलहाल आईपीएल 2024 में व्यस्त हैं। मौका मिलेगा तो वह आएंगे। इसके अलावा, जो क्रिकेटर चुनाव अभियानों के दौरान फ्री होंगे, वे भी इस अभियान में शामिल होंगे।”

close whatsapp