SRH की तरह दिल्ली से भी हो गया बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का विवाद? - क्रिकट्रैकर हिंदी

SRH की तरह दिल्ली से भी हो गया बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का विवाद?

IPL में 3 टीमों के लिए फैन्स काफी पागल हैं- वॉर्नर।

David Warner & Rishabh Pant (Photo Source: IPL/BCCI)
David Warner & Rishabh Pant (Photo Source: IPL/BCCI)

डेविड वॉर्नर एक बार फिर से IPL में छा गए, साथ ही उन्होंने साबित कर दिया की क्यों उन्हें छोटा पैकेट-बड़ा धमाका कहा जाता है। भले ही दिल्ली टीम प्लेऑफ में जगह ना बना पाई हो, लेकिन वॉर्नर ने खुद साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

सभी को लग रहा था कि वॉर्नर का IPL करियर खत्म है

बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का 2021 में SRH टीम से विवाद हुआ था और फिर वो इस टीम से अलग हो गए थे, जिसके बाद लग रहा था कि उन्हें कोई भी टीम नहीं अपने साथ नहीं रखेगी। लेकिन डेविड की पुरानी टीम दिल्ली ने उनपर भरोसा दिखाया और मेगा ऑक्शन में खरीद लिया।

बल्लेबाज डेविड वॉर्नर दूसरी टीमों की तारीफ कर रहे हैं

*IPL में 3 टीमों के लिए फैन्स काफी पागल हैं- वॉर्नर।
*मुंबई, चेन्नई, RCB को बहुत प्यार करते हैं फैन्स- डेविड।
*वॉर्नर बोले- इन तीनों टीमों के फैन्स हर जगह हैं।
*रिकी पोंटिंग को लेकर भी बयान दिया डेविड वॉर्नर ने।

कोच रिकी पोंटिंग के लिए क्या बोले बल्लेबाज डेविड वॉर्नर?

दिल्ली टीम के कोच रिकी पोंटिंग को लेकर भी डेविड वॉर्नर ने अभी राय रखी, वॉर्नर ने कहा कि रिकी पोंटिंग ने बल्लेबाजी में काफी ज्यादा सुधार करवाया है इस सीजन।

बल्लेबाजी में खूब चमके डेविड वॉर्नर

*दिल्ली टीम से सबसे सफल बल्लेबाज रहे डेविड वॉर्नर।
*डेविड वॉर्नर ने खेले इस सीजन 12 मैच और बनाए 432 रन ।
*इस दौरान धाकड़ बल्लेबाज ने लगाए 5 अर्धशतक।

हार के बाद भी हुई कप्तान की तारीफ

दूसरी ओर दिल्ली टीम के कोच पोंटिंग ने हार के बाद भी कप्तान पंत की जमकर तारीफ की और कहा कि पंत धीरे-धीरे काफी कुछ सीख रहे हैं। पंत को साल 2021 में टीम का कप्तान बनाया गया था, जब श्रेयस अय्यर चोट के कारण लीग के पहले फेज से बाहर हो गए थे।

close whatsapp