भारतीय टीम के पूर्व कोच ने रवि शास्त्री ने बताया कि आखिर क्यों टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की टीम में दिनेश कार्तिक को मिल सकती जगह
दिनेश कार्तिक ने अभी तक RCB के लिए IPL 2022 सीजन में एक मैच विनर खिलाड़ी के तौर पर अपनी भूमिका को अदा किया है।
CricTracker जूनियर स्टाफ लेखिका
अद्यतन - Aug 1, 2022 6:44 pm

कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 सीजन के बाद फ्रेंचाइजी की तरफ से रिलीज किए गए अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम ने उन्हें अपने साथ शामिल कर लिया। जिसके बाद फ्रेंचाइजी का यह फैसला अभी तक शुरुआती 3 मुकाबलों में काफी सही साबित हुआ है।
तमिलनाडु से आने वाले दिनेश कार्तिक ने IPL 2022 सीजन में अभी तक जिस तरह का प्रदर्शन बल्ले से किया है, उसकी तारीफ चारो तरफ देखने को मिल रही है। जिसमें भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने अपने एक बयान में यहां तक कह दिया कि कार्तिक आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए लिए भारतीय टीम में भी अपनी जगह बना सकते हैं।
जिसमें शास्त्री के अनुसार कार्तिक को उनके अनुभव के आधार पर ही नहीं बल्कि उनके पास जो शॉट लगाने की विविधता है वह भी काफी शानदार देखने को मिलती है। अभी तक 3 पारियों में कार्तिक ने बल्ले से 90 रन 204.5 के स्ट्राइक रेट के साथ बनाए हैं और सभी को उम्मीद है कि वह ऐसा प्रदर्शन आगे भी जारी रखेंगे।
धोनी के ना होने से आपको टीम में एक फिनिशर को खोजना होगा
ईएसपीएन क्रिकइंफों से बातचीत के दौरान रवि शास्त्री ने अपने बयान में कहा कि, जितना क्रिकेट खेला जा रहा है और उस दौरान खिलाड़ियों को लगने वाली चोट को ध्यान में रखा जाए तो यदि आपका अच्छा IPL सीजन बीतता है जो मुझे लगता है कार्तिक ऐसा करने में कामयाब हो सकते हैं। जिसमें उन्होंने काफी शानदार तरीके से शुरुआत की है और यदि पूरे सीजन ऐसा ही प्रदर्शन देखने को मिलता है तो मुझे लगता है कि भारतीय टीम में वापसी भी कर सकते हैं।
शास्त्री ने अपने बयान में आगे कहा कि, कार्तिक के पास अनुभव होने के साथ शॉट की विविधता भी उपलब्ध है, जिसमें टीम में अब धोनी तो होंगे नहीं तो ऐसे में कार्तिक एक फिनिशर की भूमिका अदा कर सकते हैं। लेकिन आपको यह भी देखना होगा कि आप टीम में कितने कीपर को रखना चाहते हैं, क्योंकि पहले से ही इशान किशन, रिषभ पंत मौजूद हैं और अब कार्तिक भी। लेकिन यदि कोई चोटिल होता है, तो कार्तिक को फिर जगह मिलने की पूरी उम्मीद है।