सुरेश रैना किस के लिए यूएई में पका रहे हैं खाना?
IPL फेज-2 के लिए यूएई पहुंच चुके हैं सुरेश रैना।
अद्यतन - अगस्त 16, 2021 4:34 अपराह्न

CSK टीम के बल्लेबाज सुरेश रैना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और समय-समय पर मेजदार वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक और वीडियो साझा किया है, जिसमें वो खाना पकाते नजर आ रहे हैं, वहीं इस वीडियो को फैन्स काफी पसंद भी कर रहे हैं।
सुरेश रैना ने खाने में क्या पकाया?
दरअसल, आईपीएल फेज-2 के लिए चेन्नई की टीम यूएई पहुंच चुकी है, जहां टीम क्वारंटाइन हो कर अपना समय बिता रही है। इस समय का फायदा उठाते हुए रैना खाना पका रहे हैं, आपको बता दें कि खाली समय में कई बार सुरेश रैना कुकिंग करते नजर आते हैं।
*क्वारंटाइन हो कर अपने परिवार के लिए खाना पका रहे हैं सुरेश रैना।
*इंस्टाग्राम पर रील के लिए रैना अपनी कुकिंग का वीडियो किया है साझा।
*प्रोफेशनल कुक की तरह कर रहे हैं सुरेश रैना सारा काम।
यहां देखें सुरेश रैना के कुकिंग का वीडियो
रैना की इस कला पर फैन्स ने किए कुछ ऐसे कमेंट्स

सुरेश रैना को इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़े एक साल हुए पूरे
कभी टीम इंडिया को मध्यक्रम में मजबूती देने वाले सुरेश रैना ने एक साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था, जहां उन्होंने धोनी के साथ ही 15 अगस्त 2020 को संन्यास का ऐलान कर दिया था। संन्यास लेने से पहले रैना टीम इंडिया में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे थे, लेकिन वो वापसी करने में नाकाम रहे थे।
*फिलहाल CSK की टीम से आईपीएल खेल रहे हैं सुरेश रैना।
*रैना को मिस्टर आईपीएल के नाम से भी जाना जाता है।
*बल्लेबाजी के साथ-साथ शानदार फील्डिंग भी करते हैं रैना।
रैना के करियर से जुड़ी कई किस्से आए थे सामने
कुछ समय पहले ही रैना अपनी किताब को लेकर चर्चा में आए थे, जहां उनकी किताब का नाम Believe: What Life and Cricket Taught Me है। जहां इस किताब में उनके करियर से जुड़े कई किस्से सामने आए हैं।