आईपीएल 2023: सुरेश रैना ने नीलामी के दूसरे दिन ही PBKS की रिकॉर्ड-तोड़ खरीद सैम करन को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल 2023: सुरेश रैना ने नीलामी के दूसरे दिन ही PBKS की रिकॉर्ड-तोड़ खरीद सैम करन को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी

सैम करन को पंजाब किंग्स (PBKS) ने 18.50 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड-तोड़ राशि में साइन किया।

Sam Curran and Suresh Raina (Image Source: Twitter)
Sam Curran and Suresh Raina (Image Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें संस्करण की नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में सफलतापूर्वक संपन्न हो गई है, जहां सभी दस टीमें एक मजबूत टीम बनाने में सफल रहीं। आपको बता दें, आईपीएल 2023 नीलामी का मुख्य आकर्षण इंग्लैंड के खिलाड़ी रहे, जहां विभिन्न फ्रेंचाइजियों ने हैरी ब्रुक (सनराइजर्स हैदराबाद), सैम करन (पंजाब किंग्स) और बेन स्टोक्स (चेन्नई सुपर किंग्स) पर बड़ी रकम लुटाई।

इस बीच, टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर सैम करन को पंजाब किंग्स (PBKS) ने 18.50 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड-तोड़ राशि में साइन किया, और इस तरह वह आईपीएल के इतिहास के अब तक सबसे महंगे क्रिकेटर बने।

सैम करन एक मैच विजेता खिलाड़ी है: सुरेश रैना

आईपीएल 2023 नीलामी की इस रिकॉर्ड-तोड़ खरीद पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने कहा सैम करन एक मैच विजेता क्रिकेटर है, जिसे साइन करने से पंजाब किंग्स (PBKS) की आगामी सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाने की संभावना बढ़ गई है।

सुरेश रैना ने जियो सिनेमा के एक शो पर कहा: ‘सैम करन ने अपना आईपीएल डेब्यू पंजाब के साथ किया था। फिर, उन्होंने लुंगी डांस किया (चेन्नई के लिए दो सीजनों में खेले) और अब वह फिर से पंजाब में शिखर धवन के साथ भांगड़ा करने के लिए तैयार है! सैम ने ट्वीट किया कि वह वापस से वहीं आ गए हैं, जहां उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। यह एक चुनौती होगी, लेकिन मुझे लगता है कि वह एक मैच विजेता खिलाड़ी है।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पंजाब किंग्स उनका उपयोग कैसे करती है। PBKS के पास कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार और राहुल चाहर हैं। उनके पास अच्छी गेंदबाजी लाइन-अप है, लेकिन सैम करन का टीम में आना उनके लिए फायदेमंद साबित होगा। पंजाब किंग्स को एक सकारात्मक बदलाव की जरूरत थी और मुझे लगता है कि सैम को साइन करने से उनकी आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ गई हैं।’

close whatsapp