सुरेश रैना विराट कोहली

मुझे लगता है कि विराट कोहली के लिए सबसे अच्छा बैटिंग पोजीशन नंबर 3 है- सुरेश रैना

अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं विराट कोहली।

Suresh Raina, Virat Kohli & Rohit Sharma (Photo Source: X/Twitter)
Suresh Raina, Virat Kohli & Rohit Sharma (Photo Source: X/Twitter)

क्रिकेट जगत में इन दिनों इस मुद्दे पर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है कि, टी-20 फॉर्मेट में विराट कोहली को भारत के लिए किस नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि उन्हें अपने नियमित जगह नंबर तीन पर ही बल्लेबाजी करनी चाहिए। वहीं कुछ फैंस का मानना है कि, उन्हें इस फॉर्मेट में रोहित के साथ मिलकर ओपनिंग करनी चाहिए।

इस मुद्दे पर बातचीत पहली बार 2021 में हुई थी जब कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने का फैसला किया। उस मैच में कोहली 52 गेंदों में 80 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। इसके बाद कोहली आईपीएल में भी अपनी फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ओपनिंग करने का फैसला किया। टी-20 फॉर्मेट में बतौर ओपनर उनके आंकड़े काफी अच्छे हैं।

विराट कोहली के लिए सबसे अच्छी बैटिंग पोजीशन नंबर 3 है- सुरेश रैना

उन्होंने 2022, एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ ओपनिंग करते हुए 122 रन बनाए थे। हालांकि, यह प्रयोग टी-20 वर्ल्ड कप मैच में कभी सफल नहीं हुआ। लेकिन, भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अफगानिस्तान के खिलाफ चल रही T20I सीरीज या जून में आगामी आईसीसी टूर्नामेंट में विराट और रोहित के ओपनिंग करने के संकेत दिए। हालांकि, दो बार के वर्ल्ड कप विजेता सुरेश रैना ने इससे सहमत नहीं दिखे।

हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले से सुरेश रैना ने कहा कि, “मैं कोहली को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करना पसंद करता हूं क्योंकि अगर यशस्वी खेलते हैं, तो वह बाएं-दाएं कॉम्बिनेशन के कारण रोहित के साथ ओपनिंग करेंगे। हमने अतीत में देखा है जब गंभीर और सहवाग खेलते थे या जब सचिन और दादा (सौरव गांगुली) खेलते थे।”

रैना ने आगे कहा कि, “और यह सिर्फ संयोजन के कारण नहीं है, वे दोनों आक्रामक बल्लेबाज हैं। नंबर 3 पर कोहली के साथ, भारत की लाइन-अप अधिक मजबूत दिखती है। वह विकेटों के बीच दौड़ता है और स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाते रहता है। मुझे लगता है कि उनकी आदर्श स्थिति है नंबर 3 है। लेकिन अगर मैनेजमेंट को लगता है कि उसे ओपनिंग करनी चाहिए, तो यशस्वी नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर सकता है। लेकिन मुझे लगता है कि यशस्वी को ओपनिंग करनी चाहिए क्योंकि वह युवा है।”

यह भी पढ़ें: टी-20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की गेंदबाजी को लेकर चिंतित हैं इरफान पठान

close whatsapp