IPL में सुरेश रैना की वापसी, गौतम गंभीर की जगह लेने की कर रहे हैं तैयारी - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL में सुरेश रैना की वापसी, गौतम गंभीर की जगह लेने की कर रहे हैं तैयारी

गौतम गंभीर ने बतौर मेंटर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का साथ छोड़ दिया है

Suresh Raina (Photo Source: Twitter)
Suresh Raina (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2024 (IPL 2024) अगले साल मार्च-मई में खेले जाने की संभावना है। इससे पहले 19 दिसंबर को 10 टीमों ने आईपीएल ऑक्शन में अपने-अपने स्क्वॉड को मजबूत करने का प्रयास किया। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने भी कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को चुना। अब LSG से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

दरअसल, भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने IPL 2024 के लिए मेंटर के रूप में फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल होने के संकेत दिये हैं। बता दें कि सुरेश रैना ने 2022 सीजन के बाद आईपीएल से संन्यास ले लिया था और अब वह कमेंटेटर के रूप में काम कर रहे हैं।

दरअसल, मंजीत नाम के एक एक्स/ट्वीट यूजर ने लिखा, ‘सुरेश रैना लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर घोषित होने वाले हैं।’ वहीं इस खबर को एक खेल पत्रकार ने फर्जी बताया है।

 

गौतम गंभीर ने LSG का साथ छोड़ा

हाल ही में गौतम गंभीर ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मेंटर पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने एलएसजी के पहले दो संस्करणों में मेंटर के रूप में कार्यभार संभाला था। हालांकि, आईपीएल 2024 से पहले गंभीर अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में लौट आए हैं। गंभीर की कप्तानी में ही केकेआर ने 2012 और 2014 में दो आईपीएल खिताब जीते थे।

सुरेश रैना की बात करें तो वह एमएस धोनी के नेतृत्व में चार आईपीएल खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं। इसके अलावा रैना ने आईपीएल 2016 और 2017 में गुजरात लायंस की कप्तानी भी की और 2016 में अपने पहले सीजन में उन्हें प्लेऑफ तक भी पहुंचाया। रैना आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर है। उन्होंने 238 पारियों में 32.51 की औसत और 136.73 के स्ट्राइक रेट से एक शतक और 39 अर्द्धशतक के साथ 5528 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें-  Cricket Buzz: जाने 24 दिसंबर के शानदार ट्वीट के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल

close whatsapp